कुम्भ नहाने हरिद्वार आ रहे हैं तो रास्ता ठीक से समझ लें

0
300

 

द लीडर हरिद्वार
कुम्भ चालू है और सोमवार को शाही स्नान है।14 को भी है इसलिए अब शहर के अंदर वाहन नहीं जा सकेंगे। स्नानार्थियों के लिए बाहरी हिस्सों में पार्किंग की व्यवस्था है, उसके आगे घाट तक पैदल ही जाना होगा। 12 और 14 अप्रैल के शाही स्नान के लिये नया यातायात प्लान रविवार रात लागू कर दिया गया है।

दिल्ली मार्ग
सभी वाहन- नगला इमरती सर्विस लेन से लक्सर रोड के लिए डायवर्ट होंगे। वाहन लक्सर मार्ग से जगजीतपुर पार्किंग/मातृसदन होकर दक्षद्वीप पार्किंग पहुंचेंगे। वाहनों को सिंहद्वार से राष्ट्रीय राजमार्ग होते हुए बहादराबाद-रुड़की से वापस भेजा जाएगा। जगजीतपुर एवं दक्ष द्वीप पार्किंग भरने और इस मार्ग में यातायात का दबाव अधिक होने पर वाहनों को गौरीशंकर पार्किंग में लाया जाएगा। इसी मार्ग से वाहनों को वापस भेजा जाएगा।
रोडवेज बसों को नगला इमरती सर्विस लेन से लक्सर रोड के लिए डायवर्ट किया जाएगा। बसें लक्सर मार्ग से/बैरागी पार्किंग/मातृसदन होकर दक्ष द्वीप पार्किंग पहुंचेंगी। बसों को सिंहद्वार से एनएच 58 होते हुए बहादराबाद-रुड़की होकर वापस भेजा जाएगा। रोडवेज की बसें धीरवाली पार्किंग में बने अस्थाई बस अड्डे पर पार्क होंगी और वापसी सीआईएसएफ तिराहे से शिवालिक नगर, बैरियर नंबर छह से बहादराबाद रुड़की होकर जाएंगी होगी।

सहारनपुर मार्ग
सभी वाहन भगवानपुर होते हुए ईमलीखेड़ा, धनौरी पुल पार करते हुए कांवड़ पटरी से पीपल तिराहा बहादराबाद, सलेमपुर तिराहे, सिडकुल मार्ग, चिन्मय डिग्री कॉलेज, शिवालिक नगर तिराहे, बीएचईएल मध्य मार्ग से जाएंगे। सेक्टर-4 पीठ के पीछे धीरवाली पार्किग में खड़ा कराया जाएगा। वाहनों की वापसी शिवालिक नगर तिराहा से बैरियर नंबर छह, बहादराबाद, रुड़की एनएच 58 से से कराई जाएगी।

नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग

वाहन गौरीशंकर के पार्किंग पर खड़े होंगे। वाहनों को हरिद्वार-नजीबाबाद मुख्य सड़क से वापस भेजा जाएगा। पार्किंग भरने पर नजीबाबाद-कोटद्वार की तरफ से आने वाले वाहनों को कांगड़ी पर बने निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा कराया जाएगा।
रोडवेज बसों को गौरीशंकर बस स्टैंड पर पार्क कराया जाएगा। वापसी हरिद्वार-नजीबाबाद मुख्य सड़क होगी। पार्किंग स्थल भरने पर नजीबाबाद-कोटद्वार की तरफ से आने वाली बसों को कांगड़ी पर बने निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क किया जाएगा। गौरीशंकर/नीलधारा में बने पार्किंग स्थलों से जो वाहन ऋषिकेश जाना चाहते है उन्हें चीला रोड से वीरभद्र बैराज होकर भेजा जाएगा।

देहरादून मार्ग

बड़े वाहनों को दूधाधारी तिराहे के पास बने निर्धारित पार्किंग स्थल पर खड़ा कराया जाएगा। पार्किंग स्थल भरने पर वाहनों को दूधियाबंध कृषि भूमि पर बनी पार्किंग पर लाया जाएगा। पार्किंग भरने पर वाहनों को मोतीचूर रेलवे फाटक के पास मोतीचूर-रोह पर बने पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा। ऋषिकेश की तरफ से आने वाले वाहनों को श्यामपुर बाईपास गुमानीवाला में निर्धारित पार्किंग में पार्क कराया जाएगा।
छोटे वाहन हरिपुर कलां मार्ग से होकर सप्तऋषि आश्रम के सामने सप्तऋषि पार्किंग स्थल पर पार्क कराया जाएगा। वापसी पुरानी भूपतवाला चौकी से मुख्य मार्ग से वापस भेजा जाएगा।

सप्तऋषि पार्किंग स्थल भरने पर देहरादून, ऋषिकेश की तरफ से आने वाले छोटे वाहनों को शांति कुंज के सामने बने पार्किग स्थल पर पार्क कराया जाएगा। उत्तराखंड, हिमाचल की बसों को दूधाधारी चौक से मोतीचूर रेलवे स्टेशन के पास बने निर्धारित पार्किंग स्थल पर पार्क कराया जाएगा और इसी मार्ग से वापस भेजा जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here