खालसा एड इंटरनेशनल की टीम उत्तराखंड आपदा में मदद को रवाना

0
755

हमेशा की तरह दुनिया में कहीं भी मदद के लिए तैयार रहने वाले खालसा एड इंटरनेशनल टीम उत्तराखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्र के लिए रवाना हो गई है। टीम वहां मौजूद लोगों के लिए यह भराेसा देने पहुंच रही है कि जब तक वे हैं, उनको जीने में कोई दिक्कत नहीं होने देगी।

यह भी पढ़ें – कैसे मलबे में बदल गया चिपको आंदोलन की नेता रहीं गौरा देवी का गांव रिणी, वजह से मुंह फेर रही सरकार

खालसा एड की एक टीम इन दिनों दिल्ली में जारी किसान आंदोलन की भी मदद कर रही है। वहां उन्होंने किसानों की बुनियादी जरूरतों के लिए अस्थायी तौर पर खालसा मॉल भी खोला है। इससे पहले कश्मीर, सीरिया, इराक युद्ध क्षेत्र तक में पहुंचकर बहादुरी और मददगार की भूमिका निभाकर दिल जीत चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here