इंदिरा गांधी का किरदार निभाएंगी कंगना रनौत

0
707

बीते दिनों कई सियासी विवादित बयानों से सुर्खियों में रहीं फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत जल्द एक ऐसी फिल्म करने जा रही हैं, जिसमें वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी।

“हां, हम परियोजना पर काम कर रहे हैं और स्क्रिप्ट अंतिम चरण में है। यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है। यह असल में एक राजनीतिक नाटक है, जो मेरी पीढ़ी को वर्तमान भारत के राजनीतिक परिदृश्य को समझने में मदद करेगा, “कंगना ने अपने कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा।

यह भी पढ़ें – क्यों हिंदी सिनेमा जगत को बॉलीवुड कहा जाता है

अभिनेत्री ने कहा, “कई प्रमुख अभिनेता इस फिल्म का हिस्सा होंगे और निश्चित रूप से मैं भारतीय राजनीति के इतिहास में सबसे प्रतिष्ठित नेता की भूमिका निभाना चाहूंगी।”

कंगना ने कहा कि “फिल्म एक किताब पर आधारित है”, हालांकि उन्होंने यह नहीं लिखा कि किस किताब पर आधारित है।

इस फिल्म में आपातकाल और ऑपरेशन ब्लू स्टार खास हिस्सा होंगे।

यह भी पढ़ें – सिनेमा का वह दौर, जब रिश्ते और नैतिकता बोझ की तरह नहीं ढोए गए

निर्देशक साई कबीर, जिन्होंने पहले “रिवॉल्वर रानी” में कंगना के साथ काम किया था, कहानी और पटकथा लिखेंगे और इस परियोजना का निर्देशन भी करेंगे।

यह फिल्म बहुत बड़े स्तर पर बनाई जाएगी, जिसमें संजय गांधी, राजीव गांधी, मोरारजी देसाई, और लाल बहादुर शास्त्री जैसे अन्य प्रमुख हस्तियों के किरदार भी नजर आएंगे।

सूत्रों के अनुसार, पटकथा तैयार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here