द लीडर : IPL 2021 का 14वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंंग्स के बीच खेला गया. पंजाब की टीम ने टॉस जीतते हुए पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. पंजाब किंंग्स की टीम 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. 121 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम के बल्लेबाज डेविड वार्नर और बेयरस्टो ने अच्छी शुरूआत की. सनराइजर्स हैदराबाद ने बेयरस्टो की 63 रन की नाबाद पारी की बदौलत 9 विकेट से जीत हासिल की. यह हैदराबाद की इस सीजन में पहली जीत है. इसके साथ उनकी हार का सिलसिला थम गया.
बेयरस्टो ने खेली 63 रन की नाबाद पारी
हैदराबाद की जीत में बेयरस्टो की 63 रन की नाबाद पारी का अहम रोल रहा. बेयरस्टो ने 3-3 छक्के और चौके लगाकर टीम को मजबूत स्थिति में लाकर खड़ा कर दिया. उनके साथ वार्नर की 37 रन की पारी भी बेहतरीन रही.
11वें ओवर में डेविड वार्नर कैच आउट
हैदराबाद को 11वें ओवर में पहला झटका लगा. 37 रन बनाकर डेविड वार्नर कैच आउट हो गए. फेबियन की स्लोअर गेंद पर डेविड वार्नर फंस गए और शॉर्ट लगाने के चक्कर में अपना विकेट गवां बैठे.
5 ओवर में 40 रन पूरे
हैदराबाद टीम के बल्लेबाज डेविड वार्नर और बेयरस्टो की बेहतरीन पारी के चलते 5 ओवर में 40 रन पूरे हो गए.
दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर मारा छक्का
बेयरस्टो ने दूसरे ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. इससे पहले इसी ओवर में पहली बॉल पर चौका भी लगा चुके थे.
पहले ओवर की तीसरी गेंद पर जड़ा चौका
डेविड वार्नर ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर चौका जड़ दिया. पंजाब की ओर से शमी को पहला ओवर दिया गया है. पहले ओवर में 6 रन आए.
मयंक अग्रवाल और केएल राहुल ओपनिंंग करने उतरे, मगर हैदराबाद के गेंदबाजों ने विकेट झटकने शुरू कर दिए. पंजाब किंंग्स के बल्लेबाज केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, मोइजेस हेनरिक्स, फेबियन, दीपक हुुड्डा और एम अश्विन सहित पूरी टीम पवेलियन लौट चुकी है. पंजाब की टीम 120 रन पर ऑल आउट हो गई. हैदराबाद को जीतने के लिए 121 रन का लक्ष्य दिया है.
कैच आउट हुए फेबियन
खलील अहमद ने 16वें ओवर में चौथी गेंद स्लोअर फेंकी. जिस पर फेबियन ऐलन फंस गए और कैच थमा बैठे.
स्टंप आउट हुए मोइजेस हेनरिक्स
अभिषेक मिश्रा ने 13वें ओवर की चौथी गेंद पर मोइजेस हेनरिक्स को चकमा दे दिया. जिसके चलते वह स्टंप आउट हो गए.
शाहरूख ने मारा इनिंंग का पहला छक्का
पंजाब की बल्लेबाजी मैदान पर धराशायी होती दिख रही है. एक के बाद एक बल्लेबाज पवेलियन लौट रहे गए. पंजाब की ओर से 13वें ओवर की दूसरी बॉल पर शाहरूख ने इनिंंग का पहला छक्का मारा. वहीं 14वें ओवर की चौथी गेंद पर शाहरूख की ओर से दूसरा छक्का मारा गया.
दीपक हुड्डा को अभिषेक ने किया एलबीडब्ल्यू
हैदराबाद के गेंदबाज अभिषेक मिश्रा ने 11वें ओवर की 3 गेंद पर दीपक को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. दीपक 11 गेंदो पर 13 रन बनाकर आउट हो गए.
8वें ओवर में एलबीडब्ल्यू हुए क्रिस गेल
हैदराबाद की ओर से 8वां ओवर राशिद खान को दिया गया. इसकी चौथी गेंद पर क्रिस गेल एलबीडब्ल्यू हो गए. क्रिस गेल ने 17 गेंद खेलते हुए 15 रन बनाए.
खाता भी नहीं खोल पाए निकोलस पूरन
7वें ओवर की पहली बाॅल पर निकोलस पूरन रन आउट हो गए. वह अपना खाता भी नहीं खोल सके.
मयंक अग्रवाल 22 रन बनाकर हुए कैच आउट
पंजाब की टीम को केएल राहुल के रूप में शुरूआत में बड़ा झटका लगा तो मयंक अग्रवाल ने दूसरे छोर से टीम को संभाल लिया है. उनके साथ क्रिस गेल भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन 6 ओवर की आखिरी गेंद पर मयंक खालिद की गेंद में फंस गए और कैच थमा बैठे.
5 ओवर में एक विकेट पर 26 रन
पंजाब की टीम ने 5 ओवर में एक विकेट खोकर 26 रन बना लिए है. क्रीज पर मयंक अग्रवाल और क्रिस गेल मौजूद है.
तीसरे ओवर की पहली बाॅल पर केएल राहुल आउट
हैदराबाद की ओर से तीसरा ओवर करने आए भुवनेश्वर की पहली ही बॉल पर केएल राहुल आउट हो गए. केएल राहुल उनकी बॉल पर केदार जाधव को कैच थमा बैठे.