बीमाकर्मियों ने मनाया राष्ट्रीयकरण का 65वां स्थापना दिवस

0
283

आज LIC बरेली मंडल में जीवन बीमा क्षेत्र का 65वां  राष्ट्रीयकरण दिवस व विकास अधिकारी संघ का 65वां  स्थापना दिवस संयुक्त रूप से बीमाकर्मी संघ बरेली डिवीज़न, विकास अधिकारी संघ, क्लास-1 फेडरेशन द्वारा धूमधाम से मनाया गया.

यह भी पढ़ें – यूपी : लव जिहाद के फर्जी मामले में फंसे तीन मुस्लिम युवकों को राहत, मुकदमा रद

इस अवसर पर मंडल कार्यालय प्रांगण में एक केक काटा गया व सभा की गई, जिसका संचालन राजीव जौहरी ने किया.
सभा को वरिष्ठ विकास अधिकारी, एमडी सक्सेना, एके सिंह, प्रदीप जोशी व गीता शांत ने सम्बोधित किया, जिसमें राष्ट्रीयकरण के महत्व, LIC द्वारा राष्ट्र निर्माण में अदा की गई भूमिका और आज IPO की चुनौती पर चर्चा की गई.

सभी ने संकल्प लिया कि हम किसी भी हालत मे LIC के निजीकरण को कामयाब नहीं होने देंगे. सभा के पश्चात् सुक्ष्म जलपान वितरण हुआ. बेहद उत्सव पूर्ण वातावरण में सभा सम्पन्न हुई. मंडल की विभिन्न बाह्य शाखाओं में भी उत्साहपूर्वक कार्यक्रम आयोजित किये  गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here