भारत-इंग्लैंड की टी20 टक्कर आज से होगी शुरू, अभी तक 11 में से 8 मैच जीत चूका है भारत

0
403

द लीडर | भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैच के बाद टी20 सीरीज की शुरुआत हो रही है। तीन मैचों की इस सीरीज में टीम इंडिया जीत दर्ज कर एजबेस्टन टेस्ट में मिली हार का बदला लेना चाहेगी। टी20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ भारत का रिकॉर्ड शानदार है। टीम इंडिया इंग्लिश टीम के साथ 11 में सात मुक़ाबले जीते हैं और इस सीरीज में भी यह रिकॉर्ड कायम रखना चाहेगी। भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा इस सीरीज से वापसी कर रहे हैं। वह आईपीएल के बाद पहली बार कोई मैच खेलेंगे। वहीं, जोस बटलर इंग्लैंड के नियमित कप्तान बनने के बाद पहली बार कोई मैच खेलेंगे। ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की उम्मीद है।

टीम इंडिया की तैयारी

कोच राहुल द्रविड़ की अगुवाई में भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज की तैयारी और रणनीति बनाने में जुटी हुई है।


यह भी पढ़े –केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री मुख़्तार अब्बास नकवी और जदयू के आरसीपी सिंह ने दिया इस्तीफा


पहले टी20 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

दूसरे और तीसरे टी20 के लिए टीम इंडिया

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक।

इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग 11

जेसन रॉय, जॉस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, टायमल मिल्स, रीस टोपले और मैट पर्किंसन।

भारत के नाम रही है पिछली तीन सीरीज

दोनों टीमों के बीच खेली गई पिछली तीन टी20 सीरीज की बात करें तो भारतीय टीम ने उन सभी में जीत दर्ज की है। साल 2021 में भारत दौरे पर इंग्लैंड को 2-3 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा था। वहीं साल 2018 में इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया ने 3 मैच की सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। वहीं साल 2016-17 में भारत दौरे पर भी इंग्लैंड को 2-1 से हार मिली थी।

मुफ्त में कैसे देख सकते हैं मैच?

भारत और इंग्लैंड का मैच मोबाइल फोन में बिना किसी अतिरिक्त लागत के देखा जा सकता है। अगर आपके पास रिलाइंस जियो की सिम है तो आप अपने मोबाइल फोन में जियो टीवी के जरिए यह मैच मुफ्त में देख सकते हैं। वहीं, डीडी फ्री डिश के डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर भी यह मैच मुफ्त में देखा जा सकता है।