द लीडर हिंदी: भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें न्यूयॉर्क में आमने सामने होंगी. आज 9 जून रविवार को टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 19वां मैच भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा. ये मैच गुयाना न्यूयॉर्क के नासाऊ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. ये मैच अमेरिका में सुबह तो भारत में रात 8 बजे से लाइव देख सकेंगे.वही पाकिस्तान के लिए ये मुकाबला करो या मरो का है. कप्तान बाबर आजम आज मजबूत प्लेइंग इलेवन के साथ उतरने के लिए कुछ बदलाव कर सकते हैं. वहीं, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उसी विनिंग कॉम्बिनेशन के साथ उतरना पसंद करेंगे.जो आयरलैंड के खिलाफ उतरी थी.
इस मैच पर भारत-पाक की नजर ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर है. हर क्रिकेट फैंस को इस मुकाबले का इंतजार है..बता दें ओवरऑल टी20 में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं.जिसमे नौ बार भारतीय टीम ने और तीन बार पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है.वही 2007 में एक मुकाबला टाई हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने बॉल आउट में अपने नाम किया था.वही आज दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर होने की उम्मीद है.भारतीय टीम ने जहां अपना पिछला मैच आयरलैंड के खिलाफ जीता था. वहीं पाकिस्तान की टीम को पिछले मुकाबले में अमेरिका के खिलाफ उलटफेर का सामना करना पड़ा था. इसका टीम इंडिया फायदा उठाना चाहेगी.
आपको बताते चले भारत और पाकिस्तान टी20 प्रारूप में 596 दिन बाद आमने-सामने होंगी. पिछली बार दोनों टीमें इस प्रारूप में 23 अक्तूबर 2022 को भिड़ी थीं.वही टी20 विश्व कप 2022 में मेलबर्न में खेले गए इस मुकाबले में भारतीय टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की थी. हालांकि, इसके बाद 2023 में दोनों टीमों के बीच तीन मुकाबले. लेकिन तीनों वनडे प्रारूप के थे. दो बार भारत-पाकिस्तान की टीमें एशिया कप 2023 में आमने-सामने आईं, जबकि एक बार वनडे विश्व कप में आमना-सामना हुआ. भारत ने दो मैच जीते थे, जबकि एशिया कप का एक मैच बेनतीजा रहा था.
जानें भारत बनाम पाकिस्तान मैच के आंकड़े
बतादें कि भारत का टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ शानदार रिकॉर्ड है. दोनों टीमें 2007 से लेकर अब तक इस टूर्नामेंट में सात बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इनमें से छह बार भारत ने और एक बार पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की है. वहीं, ओवरऑल टी20 में दोनों टीमों के बीच 12 मुकाबले हुए हैं. आठ बार भारत ने और तीन बार पाकिस्तान ने जीत हासिल की है. 2007 में एक मुकाबला टाई हुआ था, जिसे टीम इंडिया ने बॉल आउट में अपने नाम किया था. यानी टीम इंडिया ने 12 में से कुल नौ जीत हासिल की है.https://theleaderhindi.com/before-taking-oath-modi-reached-the-mausoleum-of-mahatma-gandhi-congress-took-a-jibe/