“अगर मैं बहुमत में होता तो विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजता”

द लीडर हिंदी : विनेश फोगाट के ओलंपिक से अयोग्य घोषित होने के मुद्दा काफी तूल पकड़ता जा रहा है. संसद में हंगामे के बाद राजनीति के साथ इस पर बयानबाजियों का दौर शुरू हो चुका है. कांग्रेस नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा पहलवान विनेश फोगाट के समर्थन में उतर आए है. उन्होंने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सवाल उठाने हुए कहा कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि विनेश फोगट को अयोग्य ठहराने का क्या कारण था.यहीं नहीं भूपेंद्र हुड्डा ने कहा है कि विनेश फोगाट का सम्मान गोल्ड मेडल जीते हुए खिलाड़ी जैसा होना चाहिए. विनेश फोगाट के साथ गलत हुआ है नहीं तो वह पक्का गोल्ड मेडल लेकर आती.

पूर्व सीएम ने कहा है कि विनेश के अयोग्य करार दिए जाने को लेकर जांच होनी चाहिए.भूपेंद्र हुड्डा ने कहा, “अगर मैं बहुमत में होता तो विनेश फोगाट को राज्यसभा भेजता जिससे पूरे देश को और खिलाड़ियों को प्रहोत्साहन मिलता.”विनेश फोगाट के संन्यास लेने पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि विनेश ने भले ही संन्यास की बात कही हो लेकिन पूरे देश को यकीन है कि देश की यह बेटी फिर उठेगी और लड़ेगी.उन्होंने कहा “इस देश का दुर्भाग्य है कि खेल मंत्री कह रहे हैं कि 17 लाख रुपये खर्च किए गए हैं. क्या 17 लाख रुपये से इस देश का सम्मान और मेडल वापस आ जाएगा.”सुरजेवाला ने कहा, “अगर प्रधानमंत्री रूस और यूक्रेन का युद्ध का रुकवा सकते हैं तो अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ से अपील करके देश का मेडल वापस क्यों नहीं ला सकते.”https://theleaderhindi.com/issue-of-vinesh-phogats-disqualification-raised-in-parliament-opposition-walked-out-of-the-house-after-uproar/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…