बरेली के जोगीनवादा में सड़कों पर भारी भीड़ और फ़ोर्स मुस्तैद, तनातनी का माहौल

0
37

द लीडर हिंदी : यूपी के ज़िला बरेली में जोगीनवादा इलाक़ा एक बार फिर पुलिस के बेचैनी का सबब बना हुआ है. सावन के चौथे सोमवार को कांवड़ लेने गया जत्था वापस लौटेगा उससे पहले भीड़ सड़क पर है और उसे घरों में वापस भेजने के लिए पुलिस को मशक़्क़त करनी पड़ रही है. चौकी इंचार्ज पर इल्ज़ाम है कि अयान नाम के एक युवक को पीट दिया, उससे लोग ग़ुस्सा हो गए हैं. सीओ थर्ड और बारादरी इंस्पेक्टर भीड़ को समझाने की कोशिश कर रहे हैं. उसके लिए पार्षद अनीस मियां के साथ इलाक़े के कुछ संभ्रांत लोगों को भी बुला लिया गया है. क्योकि जोगीनवादा में माहौल थोड़ा गरमाया है. पुलिस की तरफ से भीड़ को आश्वासन दिया जा रहा है.

सीओ ने भीड़ के बीच कहा कि जिसने भी युवक के साथ मारपीट की है, उस पर कार्रवाई की जाएगी. उसके बाद हंगामा कर रहे लोग घरों में चले गए हैं लेकिन एहतियातन फोर्स मोर्चा संभाले हुए है.बता दें बरेली में बारादरी थाना क्षेत्र के जोगी नवादा में पिछले साल जिस रूट से कांवड़ निकालने को लेकर विवाद हुआ था, कल उसी रूट से कावड़ को निकाला गया. इस दौरान पूरे रूट पर चप्पे-चप्पे पर पुलिस मुस्तैद रही.

आपको बता दें नवादा वही इलाका है जहां एक दिन पहले बिना अनुमति के कांवड़ यात्रा निकालने के बाद से समुदाय विशेष के लोगों में अंदरखाने गुस्सा पनप रहा है.दरअसल सोमवार सुबह जोगी नवादा शाहनूरी मस्जिद के पास स्थानीय निवासियों ने आरोप लगाया कि जोगी नवादा चौकी इंचार्ज अनूप सिंह ने अयान शाह नाम के एक युवक को इतना मारा कि वह बुरी तरह घायल हो गया. इतना ही नहीं पुलिस घरों में घुसकर लोगों को प्रताड़ित कर रही है.https://theleaderhindi.com/first-sanjay-singh-then-manish-sisodia-got-bail-now-kejriwal-waits-approaches-supreme-court/