बीजेपी के कद्दावर नेता लालकृष्ण आडवाणी की बिगड़ी तबीयत, दिल्ली के एम्स में भर्ती

0
21

द लीडर हिंदी: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता और देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी की तबीयत बिगड़ी है. उनको बुधवार देर रात दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.मिली खबर के मुताबिक 96 साल के आडवाणी को एम्स के प्राइवेट वॉर्ड में भर्ती करवाया गया है. और यूरोलॉजी विभाग के डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं.रिपोर्ट्स के मुताबिक‘‘उनकी हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है.”आडवाणी को किन कारणों से भर्ती करवाया गया है, इसे लेकर अभी कोई पुख्ता जानकारी सामने नहीं आई है. हाल ही में लोकसभा चुनावों के नतीजे आने के बाद बीजेपी के कई बड़े नेता आडवाणी से मिलने के लिए उनके घर पर गए थे.

इससे पहले मार्च महीने में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया था.8 नवंबर 1927 को पाकिस्तान के कराची में जन्मे आडवाणी सन् 1942 में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े थे. साल 1986 से 1990, साल 1993 से 1998 और फिर 2004 से लेकर 2005 वो बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी रहे हैं. 1999 से लेकर 2004 की एनडीए सरकार में आडवाणी देश के उप प्रधानमंत्री और गृहमंत्री भी रहे.बता दें लाल कृष्ण आडवाणी की गिनती बीजेपी के दिग्गज नेताओं में की जाती है.जानकारी के मुताबिक, पूर्व प्रधानमंत्री को उम्र संबंधी परेशानियों के चलते अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है. वह 2014 के बाद से ही सक्रिय राजनीति से दूर हैं