#Hajj 2021: हाजियों का हलक तर करने को सऊदी अरब ने लांच किया ज़मज़म वाटर रोबोट

0
473
ZAMZAM WATER ROBOT

सऊदी अरब ने हज यात्रियों की प्यास बुझाने को ज़मज़म वाटर रोबोट लांच किया है, जिसको इस तरह से प्रोग्राम किया गया है कि जरूरतमंद को साफसुथरे तरीके से पानी मिल सके। इस रोबोट से पानी मिलने की सुविधा होने से मक्का की ग्रैंड मस्जिद में पानी के लिए लंबी कतारें लगने से निजात मिल जाएगी।

14 जून को रोबोट शो हुआ, जिसने मस्जिद में हर तरफ घूमना शुरू कर दिया और कर्मचारियों ने पानी की बोतल लेने का डेमो करके दिखाया, जिससे बाकी लोग भी तकनीक से रूबरू हो सकें।

पवित्र मस्जिदों की प्रबंध समिति के महासचिव अब्दुल रहमान अल-सुदैस के अनुसार, ”महामारी के हज यात्रियों की स्वास्थ्य सुरक्षा में यह तकनीक खासी कारगर होगी। रोबोट को कोरोना वायरस महामारी को ध्यान में रखकर इस तरह से डिजाइन किया गया है कि संक्रमण फैलने का खतरा न हो।”

”हज यात्रियों और मस्जिद के कर्मचारियों को लंबी कतार लगाने या दूसरों के साथ बोतलें साझा करने की कोई जरूरत नहीं है। इसके बजाय वे पास से गुजरते रोबोट से एक बोतल ले सकते हैं, जिसमें ज़मज़म पानी होगा।”

यह भी पढ़ें: मस्जिद अल-हरम में दुनिया का सबसे बड़ा कूलिंग स्टेशन तैयार

अल सुदैस बताते हैं कि सऊदी अरब सरकार ने ग्रैंड मस्जिद और पैगंबर मस्जिद में आने वाले अकीदतमंदों के बीच कोरोना वायरस के प्रसार को कम करने के उपायों की श्रृंखला शुरू की है, जिससे वे सुरक्षित तरीके से अपना ध्यान इबादत पर केंद्रित कर सकें।

वैश्विक स्तर पर महामारी शुरू होने से पहले लगभग 25 लाख लोग हज करने सऊदी अरब पहुंचते रहे हैं, जबकि इस साल केवल 60 हजार लोग ही हज कर सकेंगे, वो भी सऊदी अरब में रहने वाले। दूसरे देश के मुसलमानों को इस साल भी हज की मंजूरी नहीं दी गई है।


यह भी पढ़ें: #Hajj 2021: महिलाएं अब बिना महरम कर सकती हैं हज, सऊदी अरब ने दी मंजूरी

यह भी पढ़ें: #Hajj 2021: सऊदी अरब ने जारी की हज गाइडलाइन, सिर्फ इन मुसलमानों को मिलेगा मौका


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here