द लीडर। जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे पार्टियां अपने उम्मीदवारों को चुनावी मैदान में उतार रही है। भाजपा ने गोवा चुनाव को लेकर 34 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है। जिसमें उपमुख्यमंत्री मनोहर अजगांवकर की सीट भी शामिल है, जो मडगांव से चुनाव लड़ेंगे।
बीजेपी का सीएम चेहरा होंगे प्रमोद सावंत
गोवा विधान सभा चुनाव के लिए बीजेपी ने 34 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के साथ ही सीएम चेहरे का भी ऐलान कर दिया और पार्टी ने मौजूदा मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत को सीएम उम्मीदवार बनाया है। सीएम प्रमोद सावंत सांकेलिम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे।
यह भी पढ़ें: NEET-PG में ओबीसी आरक्षण पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नीट में OBC आरक्षण देने का फैसला सही
6 नए उम्मीदवार को मिला मौका
बीजेपी ने गोवा चुनाव के लिए 3 सामान्य सीटों पर अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवार को उतारा है। इसके अलावा 1 सामान्य सीट पर अनुसूचित जाति का उम्मीदवार को उतारा गया है। बीजेपी की लिस्ट में 9 सामान्य और 11 ओबीसी उम्मीदवारों को उतारा है, जबकि लिस्ट में 6 नए उम्मीदवार भी शामिल हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी विधानसभा चुनाव : कांग्रेस ने जारी की 41 उम्मीदवारों की दूसरी सूची, 16 महिलाओं को मिला टिकट
मनोहर पर्रिकर के बेटे को नहीं मिला टिकट
गोवा विधानसभा चुनाव के लिए गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को टिकट नहीं मिला है। उत्पल पणजी से टिकट मांग रहे थे।
14 फरवरी को गोवा में डाले जाएंगे वोट
गोवा की 40 विधान सभा सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होंगे और 14 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। वहीं वोटों की गिनती 10 मार्च को की जाएगी। चुनाव के लिए 28 जनवरी को नामांकन की आखिरी तारीख होगी। 40 सीटों वाले गोवा की विधान सभा का कार्यकाल 15 मार्च 2022 को समाप्त हो रहा है।
बहुमत की सरकार बनाएगी पार्टी- प्रमोद सावंत
वहीं उम्मीदवारों की सूची जारी होने से पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि, भारतीय जनता पार्टी राज्य में कम से कम 22 सीटों के साथ बहुमत की सरकार बनाएगी। उन्होंने पहली बार भाजपा गोवा में सभी 40 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। मुझे यकीन है कि पार्टी बहुमत की सरकार बनाएगी। हमारा लक्ष्य राज्य में 22 से अधिक सीटें जीतना है।
उन्होंने आगे कहा कि, पिछले 10 साल से गोवा में भाजपा की सरकार है। मैं पिछले तीन साल से मुख्यमंत्री हूं। इतने सालों में हमने राज्य में कई विकास परियोजनाएं शुरू की हैं और गोवा के लोग हमसे खुश हैं। लोग हमें फिर से वोट देने और हमें सत्ता में लाने के लिए तैयार हैं।
पूर्व सीएम मनोहर पर्रिकर के बेटे उत्पल पर्रिकर को पणजी सीट से टिकट नहीं मिलने पर भाजपा से नाराजगी और उनकी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की योजना पर गोवा के सीएम ने कहा, केंद्रीय भाजपा नेतृत्व संपर्क में है। उत्पल और हम जल्द ही एक संकल्प लेकर आएंगे। गोवा में 14 फरवरी को विधानसभा चुनाव होंगे और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी।
यह भी पढ़ें: चरम पर पहुंचा तीसरी लहर का कहर : 24 घंटे में देश में मिले 3 लाख 17 हजार से ज्यादा नए केस, जानें इन राज्यों का हाल ?