पहली बार पाकिस्तानी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल बना एक हिंदू

0
604

पाकिस्तान के अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के एक सैन्य अधिकारी कैलाश कुमार लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस पद तक पहुंचने वाले हिंदू समुदाय के पहले व्यक्ति बन गए हैं। इससे पहले कैलाश कुमार 2019 में पाकिस्तानी सेना में अफसर बनकर रक्षा मंत्रालय में तैनात हुए थे, यह भी हिंदू समुदाय के लिए पहली बार था। (Hindu Colonel Pakistani Army)

कैलाश कुमार सिंध प्रांत के थारपारकर जिले से हैं और जमशोरो में लियाकत यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल हेल्थ एंड साइंसेज (एलयूएमएचएस) से एमबीबीएस करने के बाद पाकिस्तानी सेना में कैप्टन बतौर शामिल हुए। कुमार को उनकी सेवाओं के लिए तमगा-ए-दिफा, तमगा-ए-बका और तमगा-ए-आजम से भी नवाजा जा चुका है।

उन्होंने सेना के ऑपरेशन अल-मीजान में भी काम किया और तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के खिलाफ स्वात में ऑपरेशन राह-ए-निजात का भी हिस्सा रहे हैं। (Hindu Colonel Pakistani Army)

कैलाश कुमार को उनकी उपलब्धि पर बधाई पर हाल ही में सोशल मीडिया पर खूब चर्चा रही।

ट्विटरएक शख्स ने लिखा, ‘पाकिस्तान में रहने वाले सभी अल्पसंख्यकों को समान सुविधाएं और अधिकार हैं। धार्मिक संस्कार हों या शिक्षा, धर्म के हिसाब से हर कोई स्वतंत्र है। इसकी मिसाल हैं कैलाश कुमार, जो हिंदू समुदाय से पाक सेना के पहले लेफ्टिनेंट कर्नल बने।’

एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, कैलाश कुमार ने इतिहास रचा, #PakArmy में लेफ्टिनेंट कर्नल के रूप में पदोन्नत होने वाले पहले #हिंदू अधिकारी बने। बधाई, कैलाश!!! (Hindu Colonel Pakistani Army)


यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के पूर्व सेना अधिकारी को भी मिला पद्मश्री, जानिए क्यों


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here