AIMIM के मालेगांव अध्यक्षपर फायरिंग, सड़कों पर भीड़

0
21

द लीडर हिंदी: माले गांव में आल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लेमीन AIMIM के शहर अध्यक्ष और मेयर रह चुके अब्दुल मलिक पर जानलेवा हमला हुआ है. तब जब वो दोस्तों के साथ चौक बाज़ार में बैठे थे. मोटर साइकिल पर आए तीन हमलावरों ने निशाना साधकर तीन गोलियां चलाईं. एक सीने, दूसरी पैर और तीसरी शरीर को लगकर निकल गई.

इसके बाद हमलावर फरार हो गए. घायल AIMIM नेता को इलाज के लिए नाशिक के अस्पताल ले जाया गया. वहां उनकी हालत सीरियस बताई जा रही है. घटना के विरोध में AIMIM कार्यकर्ताओं की भीड़ सड़क पर आ गई. इस पार्टी की तरफ से तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है. AIMIM चीफ़ बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी ने भी सख़्त नाराज़गी ज़ाहिर की है.दरअसल महाराष्ट्र के मालेगांव में ताबड़तोड़ फायरिंग हुई.

जिसमें AIMIM नेता व पूर्व मेयर अब्दुल मलिक के ऊपर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की. इस फायरिंग में मलिक को तीन गोलियां लगी हैं. रविवार देर शाम की घटना है. मलिक की हालत गंभीर है. अस्पताल में इलाज चल रहा है. घटना के बाद तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए इलाके में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात है.

बताया जा रहा है कि अब्दुल मलिक बीती रात मालेगांव चौक पर एक होटल में चाय पीने बैठे थे, तभी हमलावरों ने फायरिंग की। एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और उन्होंने मलिक पर तीन राउंड फायरिंग की. तीनों ही गोली AIMIM नेता अब्दुल मलिक को लगी. इसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.https://theleaderhindi.com/firing-on-male-village-president-of-aimim-crowd-on-the-streets/