कुवैत की रिहाइशी इमारत में लगी आग, 40 की मौत, भारतीय भी शामिल

0
10

द लीडर हिंदी: कुवैत के दक्षिणी मंगफ में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक रिहाइशी इमारत में आग लगने की वजह से कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है. कुवैत के गृहमंत्री ने इस घटना की पुष्टि की है. मरने वालों में भारतीय भी शामिल हैं. जो केरल के बताए जा रहे हैं.मिली जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पर पा लिया गया है. ये आग एक बहुमंज़िली इमारत में सुबह लगी. इमारत की खिड़कियों से गहरा काला धुआं उठता दिख रहा था.

इस इमारत में अधिकतर प्रवासी मज़दूर रहते हैं. रिपोर्टों के मुताबिक़, मरने वालों में 5 भारतीय नागरिक भी शामिल हैं. भारतीय राजदूत ने भी घटनास्थल का दौरा किया है. भारतीय दूतावास ने प्रभावित परिवारों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है. कुवैत के गृह मंत्री फहद यूसुफ़ अल सबाह ने घटनास्थल का दौरा किया है. मौके पर पत्रकारों से बात करते हुए गृह मंत्री ने कहा, “संपत्ति मालिकों का लालच इस घटना का कारण है.” कुवैती मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक़ इस इमारत में क्षमता से अधिक लोग रह रहे थे.

गृह मंत्री ने कहा है कि संपत्ति क़ानून के उल्लंघनों की जांच की जाएगी. कुवैत में दो-तिहाई आबादी प्रवासी मज़दूरों की है. ये देश बाहरी मज़दूरों पर निर्भर है, ख़ासकर निर्माण और घरेलू क्षेत्र में. मानवाधिकार समूह कई बार कुवैत में प्रवासियों के जीवनस्तर को लेकर सवाल उठा चुके हैं.https://theleaderhindi.com/lieutenant-general-upendra-dwivedi-will-be-the-next-army-chief-of-the-countr/