सैलानियों के चेहरे खिले, पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी

द लीडर हिंदी: सोमवार को भी उत्तर पश्चिम और निकटवर्ती मध्य और पूर्वोत्तर भारत के हिमालयी राज्यों में बारिश का दौर लगातार जारी रहा. बारिश के कारण कड़कड़ाती ठंड पर काफी असर पड़ा है.बारिश ने लोगों ठंड से थोड़ी राहत तो दी .लेकिन पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ भीषण बर्फबारी भी हुई. कुछ जगहों पर ओले भी गिरे.बता दें कश्मीर घाटी के कई इलाकों में कई फुट मोटी बर्फ की चादर बिछ गई है.

सैलानियों के लिए तो बहार आ गई है, लेकिन आम लोगों का जनजीवन बुरी तरह असर पड़ा है. कई सड़कें भी बंद हो गई हैं. वही कश्मीर में हिमस्खलन की चेतावनी दी गई है. पंजाब, हरियाणा, पूर्वी राजस्थान, बिहार और बंगाल समेत ज्यादातर मैदानी राज्यों में सुबह के समय कोहरा छाया रहा.

हालांकि, मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से धूप खिलेगी और दिन में आसमान साफ रहेगा.वही सुबह के समय कोहरे की स्थिति में भी धीरे-धीरे सुधार आएगा और न्यूनतम तापमान में भी क्रमश: वृद्धि होगी

वही भारतीय मौसम विभाग की बात करें तो उत्तर भारत और उसके लगते मध्य भारत के ज्यादातर क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में वृद्धि हुई है और यह 10-14 डिग्री सेल्सियस के बीच पहुंच गया है. यह सामान्य से 2-4 डिग्री ऊपर है. सुबह 5:30 बजे से 8:30 बजे के बीच पंजाब, उत्तर पश्चिम राजस्थान के अलग-अलग स्थानों में घना से बहुत घना कोहरा देखा गया. इस दौरान पूर्वोत्तर के अरुणाचल प्रदेश, त्रिपुरा, असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम में अलग-अलग स्थानों पर हल्की से मध्य बारिश हुई और ओले गिरे.

पंजाब-हरियाणा के कई इलाकों में घना कोहरा
जैसे-जैसे फरवरी का महीना आगे बढ़ रहा है. वैसे वैसे मौसम भी बदल रहा है. कभी ठंड तो कभी बारिश मौसम लगातार करवट बदलता दिख रहा है. पंजाब और हरियाणा के कई इलाकों में सुबह के समय घना कोहरा छाया रहा. कोहरे के कारण कुछ जगहों पर न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई.

पंजाब में सबसे कम अमृतसर में 4.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. लुधियाना में न्यूनतम तापमान 9.6 डिग्री और पटियाला में 11.5 डिग्री सेल्सियस रहा. हरियाणा के अंबाला में 11.5 और हिसार में 10.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.

सैलानियों के चेहरे खिले, सफेद चादर से सजी घाटी
कश्मीर घाटी के कई इलाकों में लगातार बर्फबारी हो रही है. कई फुट मोटी बर्फ की चादर बिछ गई है. सैलानियों के चेहरे खिल गए है. या ये कहे उनके लिए तो बहार आ गई है, लेकिन आम लोगों का जनजीवन पर इसका बुरी तरह असर हुआ है. कई सड़कें भी बंद हो गई हैं. इनमें जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग भी है, जिस पर मोटी बर्फ जमी हुई है.

वही हवाई यातायात पर भी काफी असर पड़ा है. इंडिगो ने दिल्ली से जम्मू, श्रीनगर और लेह के लिए अपनी छह उड़ानें रद्द कर दी है. खराब मौसम की वजह से माता वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलिकॉप्टर सेवा भी स्थगित रही. भारी हिमपात से पारा लुढ़का है और पहलगाम में शून्य से 11.9 डिग्री नीचे चला गया है. श्रीनगर में भी माइनस 0.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.

उत्तराखंड में रविवार को दो फुट तक गिरी बर्फ
रविवार की रात सैलानियों के लिये काफी यादगार रही.उत्तराखंड के मुनस्यारी क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई. मुनस्यारी में आधा फुट तक हिमपात हुआ, जबकि कालामुनि में दो फुट बर्फ गिरने से यातायात ठप रहा. बीआरओ ने सड़क खोलने के लिए मशीनें लगा दी हैं.

मुनस्यारी के मिलम सहित धारचूला की दारमा और व्यास घाटियां भी बर्फ से लकदक हो गई हैं. वहीं, पिथौरागढ़ की तेजम तहसील में सर्वाधिक बारिश हुई है. सोमवार को मुनस्यारी का तापमान अधिकतम एक डिग्री और न्यूनतम तापमान माइनस 2 डिग्री दर्ज किया गया. अल्मोड़ा जिले में पांडवखोली में भी हिमपात हुआ है.वही उधर, बागेश्वर के ऊंचाई वाले और नैनीताल के पंगोट इलाके में सुबह बर्फबारी हुई है

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…