जया शेट्टी मामले में डॉन छोटा राजन दोषी करार, मिली ये सजा

0
51

द लीडर हिंदी: 2001 में होटल व्यवसायी जया शेट्टी की हत्या के मामले में गैंगस्टर छोटा राजन को मुंबई की एक विशेष अदालत ने गुरुवार को दोषी करार दिया है. महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामलों के विशेष न्यायाधीश एएम पाटिल ने राजन को भारतीय दंड संहिता के प्रावधानों के तहत हत्या का दोषी ठहराया.बता दें छोटा राजन वर्तमान में जेल में बंद है. उसे पहली बार बाली हवाई अड्डे पर गिरफ्तार किया गया था और 2015 में उसे भारत लाया गया था.

वर्तमान में वह तिहाड़ की जेल नंबर 2 में बंद है, जिसे उच्च सुरक्षा वाला सेल भी माना जाता है. कभी दाऊद का करीबी सहयोगी माना जाने वाला छोटा राजन ने 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट के बाद दाऊद से नाता तोड़ लिया था. इस दरार के कारण दोनों गुटों के बीच लगातार हिंसक झड़पें हुईं.डॉन छोटा राजन को कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है.

जानें क्या है पूरा मामला?
दरअसल जया शेट्टी मध्य मुंबई के गामदेवी में गोल्डन क्राउन होटल की मालिक थीं. शेट्टी को छोटा राजन गिरोह से जबरन वसूली की धमकियां मिल रही थीं. उनकी4 मई, 2001 को होटल की पहली मंजिल पर गिरोह के दो कथित सदस्यों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. छोटा राजन गिरोह से जबरन वसूली की धमकियां मिलने की रिपोर्ट के बाद होटल व्यवसायी को पुलिस सुरक्षा प्रदान की गई थी. हालांकि, हमले से दो महीने पहले उनके अनुरोध पर उनकी सुरक्षा वापस ले ली गई थी.https://theleaderhindi.com/don-chhota-rajan-found-guilty-in-jaya-shetty-case-got-this-punishment/