बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन जारी, पुलिस ने वाटर केनन का किया प्रयोग

The leader Hindi: ममता सरकार के खिलाफ नबान्न मार्च निकाल रहे भाजपा कार्यकर्ताओं पर पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। साथ ही भीड़ पर काबू पाने के लिए लाठीचार्ज भी किया है। वहीं शुभेंदु अधिकारी, लॉकेट चटर्जी समेत कई भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया है
हिरासत में लिए जाने पर पर अधिकारी ने कहा कि बंगाल की जनता ममता बनर्जी के साथ नहीं है, इसलिए वह बंगाल में उत्तर कोरिया की तरह तानाशाही कर रही हैं। दिलीप घोष ने बंगाल पुलिस पर तृणमूल कार्यकर्ताओं की तरह काम करने का आरोप लगाया है।हिरासत में लेने के दौरान रानीगंज और बोलपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं की बंगाल पुलिस के साथ झड़प हुई।

शांतिपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने ट्रेन में अर्पिता और पार्थ चटर्जी के पोस्टर लहराए। पोस्टर पर “चोर” लिखा हुआ है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुकांतो मजूमदार को कोलकाता पुलिस ने हावड़ा रेलवे स्टेशन पर ही रोक कर हिरासत में ले लिया।
भाजपा ने नबान्न घेराबंदी के लिए 3 तरफ से प्लानिंग की थी। हावड़ा रेलवे स्टेशन से सुकातों मजूमदार, सांतरागाछी से शुभेंदु अधिकारी और स्कॉयड से दिलीप घोष को नबान्न जाना था, लेकिन पुलिस ने तीनों को रोक लिया।

नेताओं की गिरफ्तारी के लिए बंगाल पुलिस ने स्पेशल फोर्स की तैनाती की थी।पश्चिम बंगाल में 14 सितंबर से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि भाजपा का यह प्रदर्शन सड़क पर शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश है। प्रदर्शन में भाजपा ने बंगाल में तृणमूल नेताओं के भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया है। भ्रष्टाचार के आरोप में तृणमूल के दो कद्दावर नेता पार्थ चटर्जी और अनुब्रत मंडल जेल में हैं।

 

ये भी पढ़े:

https://theleaderhindi.com/varanasi-court-to-hear-plea-for-permission-to-worship-in-gyanvapi-masjid-premises/

Abhinav Rastogi

Related Posts

बरेली में केलाडांडी का माहौल जांचने पहुंचे डीएम-एसएसपी

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में जुमे के दिन जिस केलाडांडी गांव में मस्जिद बनाम विवादित स्थल का तनाज़ा खड़ा हुआ, वहां माहौल का जायज़ा लेने के लिए…

बरेली में बिना रंजिश क्यों क़त्ल किए गए सेना के रिटायर्ड माली

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली में कैंट के मिलिट्री डेयरी फॉर्म के पास झोंपड़ीनुमा कमरा बनाकर रहने वाले बुज़ुर्ग रिटायर्ड माली की लाश मिली है. तब जबकि उन्हें…