आज़म ख़ान पर फ़ैसला आज, जेल से निकलेंगी उनकी पत्नी

0
47

द लीडर हिंदी: यूपी की रामपुर सीट से 10 बार के विधायक आज़म ख़ान और उनके परिवार के लिए आज का दिन बेहद अहम है. एक तो आज़म ख़ान से जुड़े मुक़दमे में स्पेशल एमपीएमएल कोर्ट से फ़ैसला सुनाया जाएगा. दूसरे उनकी पत्नी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा सात महीने के बाद रामपुर जेल से रिहा होंगी. शाम तक कोर्ट और जेल से स्थिति साफ हो जाएगी.

आज़म ख़ान को फ़ैसला वीडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये सीतापुर जेल में सुनाया जाएगा. उन्हें कोर्ट में पेश नहीं किया जाएगा. डूंगरपुर की आसरा कॉलोनी से जुड़े मामले में उनके साथ कुछ और लोगों की भी क़िस्मत का फ़ैसला आएगा. पिछले दिनों हाईकोर्ट ने बेटे अब्दुल्ला आज़म के दो जन्म प्रमाण-पत्र से जुड़े मामले में निचली अदालत के आज़म ख़ान को सज़ा के फैसले पर स्टे कर दिया था. उन्हें उनकी पत्नी और बेटे अब्दुल्ला को ज़मानत भी दे दी थी लेकिन आज़म ख़ान और अब्दुल्ला को कुछ और मामलों में भी सज़ा हो चुकी है. इसलिए वो जेल से बाहर नहीं आ पाएंगे.

पत्नी डॉ. तज़ीन फ़ात्मा को गुज़रे दिन ही रिहा हो जाना था. परवाने में ग़लती के चलते ऐसा मुमकिन नहीं हुआ. समर्थक रिहाई के मद्देनज़र रामपुर जेल पहुंच भी गए थे. ख़ैर ग़लती दुरुस्त होने के बाद परवाना आज फिर से जेल पहुंचेगा. अगर कुछ अप्रत्याशित नहीं हुआ तो शाम तक डॉ. तज़ीन फ़ात्मा सलाख़ों से बाहर निकल आएंगी.