सामूहिक इफ्तार के दौरान दाएश आतंकियों ने 7 सीरियाइयों को गोलियों से भूना

0
370

संदिग्ध दाएश समूह के हथियारबंद आतंकियों ने पूर्वी सीरिया में अमेरिका समर्थित समूह के एक पूर्व अधिकारी द्वारा आयोजित सामूहिक इफ्तार पार्टी पर हमला कर सात लोगों को मौत के घाट उतार दिया, जबकि चार लोग घायल हो गए। (Daesh Terrorists Killed Syrians)

ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स एंड यूफ्रेट्स पोस्ट न्यूज वेबसाइट के अनुसार, बुधवार रात को दीर एजोर प्रांत के अबू खशाब इलाके में अमेरिका समर्थित सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज के एक पूर्व प्रवक्ता नूरी हमीश के घर को निशाना बनाया गया।

यूफ्रेट्स पोस्ट ने कहा कि बंदूकधारी मोटरसाइकिल पर पहुंचे और सामूहिक तौर पर इफ्तार कर रहे लोगों पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी, जिसमें नूरी हमीश भी मारे गए सात लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि गंभीर रूप से घायल चार लोगों की हालत भी नाजुक है। फायरिंग होने से भगदड़ का माहौल हो गया, जिससे तमाम लोग जान बचाने को भागने से चोटिल हो गए। (Daesh Terrorists Killed Syrians)

हमलावर फायरिंग के बाद भाग गए और सुरक्षाबलों के हाथ नहीं लगे। मामले की जांच की जा रही है।

A Syrian Kurdish boy sits on a destroyed tank in the Syrian town of Kobane, also known as Ain al-Arab, on March 27, 2015. Islamic State (IS) fighters were driven out of Kobane on January 26 by Kurdish and allied forces. AFP PHOTO/YASIN AKGUL (Photo credit should read YASIN AKGUL/AFP/Getty Images)

दाएश द्वारा नियंत्रित क्षेत्र का आखिरी हिस्सा खोने के तीन साल बाद, उसके स्लीपर सेल काफी समय से औचक हमलों को अंजाम दे रहे हैं, जिसमें उनका खास निशाना कुर्द नेतृत्व वाले एसडीएफ को लक्षित कर होता है, इसके अलावा सीरियाई सरकार के बलों को भी निशाना बनाते हैं। (Daesh Terrorists Killed Syrians)

दाएश समूह की स्वयंभू खिलाफत ने अपने चरम पर इराक और सीरिया के एक तिहाई हिस्से पर कब्जा कर लिया था। उनके खिलाफ युद्ध कई साल तक चला, जिसमें हजारों लोग मारे गए और दोनों देशों का बड़ा हिस्सा बर्बाद हो गया। यह युद्ध भी जारी है, जिसके चलते लाखों लोगों दर-बदर होकर पड़ोसी मुल्कों में पनाह लिए हुए हैं, जबकि हजारों लोग भुखमरी से जूझ रहे हैं।


यह भी पढ़ें: इफ्तार से पहले रोजेदार मां-बाप और जवान बेटा-बेटी को जिंदा फूंका


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)