उत्तराखंड के डीजीपी से किसने पंगा लिया! फर्जी फेसबुक आइडी बना कर मांग रहा रकम

0
266

 

द लीडर देहरादून।

साइबर क्रिमिनल के लिए उत्तराखंड के सीधे सादे लोग सॉफ्ट टारगेट होते हैं। जरा से लालच में या फिर कोई मजबूरी या बीमारी बताने पर आसानी से जाल में फंस जाते हैं। पुलिस के नाम पर भी ये लोग पैसे बसूल लेते हैं। इस बार तो हद ही हो गई। सूबे के सबसे बड़े पुलिस अफसर की किसी में फर्जी फेसबुक आइडी बनाई और पैसे मांगने लगा। इस फ्रॉड को अभी कुछ मिला तो नहीं लेकिन पुलिस की छह टीमें इस दुस्साहसी की तलाश में जुट गई हैं।
उत्तराखंड के पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की ही फेसबुक आइडी बनाने वाला लोगों से राशि की भी मांगने की खबर से खुद डीजीपी हैरान हैं। उत्तराखंड पुलिस और खासकर डीजीपी अशोक कुमार का साइबर अपराधियों को पकड़ने का अच्छा रिकॉर्ड है। अब उनको एक बड़ी चुनौती मिली है। फिलहाल इस प्रकरण में एक दिन बाद पुलिस हरकत में आई और अपराधी को पकड़ने के लिए छह टीमें गठित की गई हैं।
पुलिस मुख्यालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक दिनांक 14 जून को पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार की फेक आईडी बनाई गई थी। इसमें पैसे मांगने की शिकायत संबंधी प्राथमिकी कोतवाली देहरादून में दर्ज की गई। प्राथमिक तौर पर अभियुक्त प्रोफेशनल साईबर अपराधी लग रहे हैं, जिनका कनेक्शन बिहार, झारखंड तथा राजस्थान से प्रतीत हो रहा है।
पुलिस मुख्यालय के मुताबिक 15 जून को पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन की अध्यक्षता में 06 टीमें बनाई गई हैं। साथ ही इन राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता की गई। जल्द ही इस प्रकरण का खुलासा कर लिया जायेगा।
पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वीडियो कान्फ्रेसिंग के माध्यम से पुलिस महानिरीक्षक कुमांयू परिक्षेत्र, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढवाल परिक्षेत्र एवं समस्त जनपदों के प्रभारियो के साथ जनपदों की कार्यवाहियों की समीक्षा की। समस्त जनपद प्रभारियों को यह निर्देशित किया गया कि उनके जनपदों में रजिस्टर साईबर क्राईम से सम्बन्धित समस्त केसों का जल्द से जल्द निस्तारण किया जाए। इसके लिये अगर अन्य राज्यों में टीमों को भेजना पड़े तो वह भी किया जाए।
उपरोक्त वीडियो कान्फ्रेसिंग में पुलिस उपमहानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था नीलेश आनन्द भरणे, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ अजय सिंह, पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था श्वेता चौबे के अतिरिक्त अन्य अधिकारियों ने ऑनलाईन प्रतिभाग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here