द लीडर हिंदी : यूपी की बरेली पुलिस के अंगुली टेढ़ी करते ही सनसनीख़ेज़ गोलीकांड के आरोपी बिलों से बाहर आने लगे हैं. होटल-घर टूटने पर राजीव राणा, उसके भाई, बेटे तो अब रिठौरा का सभासद केपी यादव अपने साथी के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गया. उसे बड़ा बाईपास पर विलयधाम के पास मुठभेड़ के बाद पकड़ा गया है. पुलिस के मुताबिक़ वो साथी के साथ कार से जा रहा था. मुख़िबर की ख़बर पर पुलिस ने उस रोकने का प्रयास किया तो गोली चला दी. पुलिस ने जवाब दिया तो दोनों की टांग में गोली लगी. केपी यादव के घायल साथी का नाम सुभाष लोधी है, जो सीबी गंज के अटरिया गांव का रहने वाला है. भाजपा के एक पूर्व ज़िलाध्यक्ष का वो रिश्तेदार बताया जा रहा है.
पुलिस दोनों को मुठेभड़ में गिरफ्तार करने के बाद अस्पताल ले आई है, जहां से इलाज के बाद जेल जाएंगे. केपी यादव रिठौरा नगर पंचायत के वार्ड आठ खाता से दो बार का सभासद है. उसके पिता आठ साल पुलिस के फॉलोवर रहे हैं. केपी तीन भाई है. दोनों उससे छोटे हैं. केपी के बारे में जानकारी मिली है कि उस पर रंगदारी मांगने समेत तीन मुक़दमे हाफ़िज़गंज थाने में दर्ज हैं. पुलिस को उसकी तलाश 22 जून को पीलीभीत बाईपास पर करोड़ों के प्लॉट पर क़ब्ज़े के लिए अंजाम दिए गए सनसनीखेज़ गोलीकांड को लेकर थी. वो फरार चल रहा था. तमाम कोशिशों के बाद हाथ नहीं आ पा रहा था. पुलिस को सूचना मिली की वो चंदोसी में अपने रिश्तेदार के घर में छुपा हुआ है. पुलिस तक ख़बर पहुंची तो केपी वहां से निकलकर किसी और सुरक्षित ठिकाने तक पहुंचना चाहता था लेकिन दबोच लिया गया.
बता दें पुलिस उसे विलयधाम के पास लदपुरा जाने वाले मार्ग से साथी के साथ पकड़ लाई. गोलीकांड के मुख्य आरोपी राजीव राणा का बीडीए की टीम होटल सिटा स्टार-घर और दूसरे गुट के आदित्य उपाध्याय का सांवरिया रिसॉर्ट ज़मीदोज़ कर चुकी है. राजीव राणा का दूसरा सिटी स्टार होटल, उसके पार्टनर बताए जा रहे चांद मियां का सीके वैली होटल और इस मुक़दमे में नामज़द बिथरी चैनपुर के पूर्व विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू पप्पू भरतौल के भाई रमेश मिश्रा का लक्ष्य रिसॉर्ट सील कर चुकी है. कहा जा रहा है कि किसी भी वक़्त बुल्डोज़रों का रुख इन सील आलीशान बिल्डिंग की तरफ हो सकता है. उनके ज़मींदोज़ होने का आहट सुनाई देने लगी है.