उत्तराखंड में कोरोना से 109 मरे, कम हो रही जांच, संक्रमण बढ़ा

0
236

द लीडर उत्तराखंड

सरकार के दावों के विपरीत उत्तराखंड में कोरोना जांच बहुत धीमी गति से चल रही है। बुधवार को भी मात्र 27000 की सैंपलिंग हो पायी और पॉजिटिव केस अब भी 7000 के ऊपर आये हैं। चार पहाड़ी जिले ऐसे हैं जहां बुधवार को 500 से 900 लोगों की ही जांच की गई। मृतकों का रोज का औसत आंकड़ा सौ के पार है। पिछले 12 दिन में 1400 से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं।
बुधवार 12 मई की शाम स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट में मुताबिक पिछले 24 घंटे में 7749 नए कोरोना के संक्रमित मिले और 109 लोगों की मौत हुई।
मंगलवार 11 मई को प्रदेश में 7120 नए संक्रमित मिले थे साथ ही 118 लोगों की मौत हुई।तीन दिन नए संक्रमितों की संख्या घटने के बाद एक बार फिर से बढ़ने लगी है।
अब तक प्रदेश में नए संक्रमितों के मामले में तीन बार आठ हजार का आंकड़ा एक दिन में पार हो चुका है। वहीं, पहली बार नौ हजार का आंकड़ा शुक्रवार को पार हुआ था। सरकार की मोबाइल वैन अभी कहीं नही दिख रही।बुधवार को 543 केंद्र में 38931 लोगों को ही कोरोना के टीके लगाए गए।


उत्तराखंड में अब कोरोना के एक्टिव केस 77082 हैं। अब प्रदेश में कोरोना के कुल संक्रमितों की संख्या 2646883 हो गई है और 4123 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। मौत का प्रतिशत 1.56 है।
बुधवार को भी सर्वाधिक नए संक्रमित देहरादून में मिले। देहरादून में 2352, उधमसिंह नगर में 924, हरिद्वार में 913, नैनीताल में 886, उत्तरकाशी में 592, पौड़ी में 427, टिहरी में 385, अल्मोड़ा में 305, रुद्रप्रयाग में 232, चमोली में 203, चंपावत में 200, पिथौरागढ़ में 173, बागेश्वर में 157 नए संक्रमित मिले।

पहाड़ों में फैल रहा रोग

आश्चर्यजनक रूप से उत्तरकाशी जैसे छोटे और सीमांत जिले में संक्रमण बढ़ रहा है। चंपावत औऱ पौड़ी में भी ग्रामीण क्षेत्र चपेट में आ रहे हैं। कंटेनमेंट जोन की संख्या 453 हो चुकी है। ये ऐसे इलाके हैं जहां एक साथ कई लोग संक्रमित हैं इसलियर यहां लॉकडाउन की स्थिति है। देहरादून में अब 78, हरिद्वार में 24, नैनीताल में 73, पौड़ी में 17, उत्तरकाशी में 80, उधमसिंह नगर में 90, चंपावत में 30, चमोली में 8, टिहरी में 21, रुद्रप्रयाग में 9, पिथौरागढ़ में 9, अल्मोड़ा में 11, बागेश्वर में 3 कंटेनमेंट जोन हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here