केजरीवाल के बचाव में उतरे मनीष सिसोदिया, कहा- BJP को सिंगापुर की चिंता, हमें बच्चों की चिंता

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिंगापुर में कोरोना स्ट्रेन को लेकर दिए गए बयान पर राजनीति शुरू हो गई है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बीजेपी के बयान पर पलटवार किया है.

यह भी पढ़े: CM अरविंद केजरीवाल के बयान से सिंगापुर खफा, विदेश मंत्रालय को देनी पड़ी सफाई

‘BJP को सिंगापुर की चिंता, मुख्यमंत्री को बच्चों की चिंता है’

सिसोदिया ने कहा कि, दिल्ली मुख्यमंत्री ने कल सिंगापुर की स्थिति के बारे में बात की थी, जिसमें बताया गया था कि, वहां बच्चों पर कोरोना का खतरा बढ़ रहा है. भाजपा ने आज इसपर बहुत घटिया राजनीति शुरू की है. मुख्यमंत्री ने सिंगापुर के स्ट्रेन के बारे में बोला. भाजपा को सिंगापुर की चिंता है जबकि मुख्यमंत्री को बच्चों की चिंता है.

भारत सरकार की नाकामी से हजारों लोगों की जान गई

सिसोदिया ने कहा कि, लंदन में एक नया स्ट्रेन आया था. वैज्ञानिकों ने भी अलर्ट किया था, लेकिन भारत सरकार की नाकामी की वजह से हजारों लोगों की जान चली गई है. भारत सरकार इस स्ट्रेन से ना अलर्ट हुई और ना ही कोई कदम उठाये. जिसका खामियाजा आज पूरा देश उठा रहा है.

यह भी पढ़े: ‘ताऊते’ का कहर, 4 दशक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन, समुद्र में फंसी कई जिंदगियां, 620 लोगों बचाया गया

मुद्दा हमारे बच्चे हैं- मनीष सिसोदिया

दिल्ली के डिप्टी सीएम सिसोदिया ने कहा कि, मुद्दा सिंगापुर नहीं मुद्दा हमारे बच्चे हैं. हमारे वैज्ञानिक, सुप्रीम कोर्ट कह रहे है कि, तीसरी लहर में बच्चों को ज्यादा खतरा है. तो केंद्र सरकार को देश के बच्चों की चिंता करनी चाहिए. भाजपा को सिंगापुर में अपनी छवि की चिंता है.

भाजपा को विदेश और सिंगापुर में अपनी छवि मुबारक हो

भाजपा को विदेश और सिंगापुर में अपनी छवि मुबारक हो हम तो देश के बच्चों की चिंता करेंगे. बता दें कि, सीएम केजरीवाल के बयान के बाद विदेश मंत्री जयशंकर का बयान आया था, जिसमें उन्होंने केजरीवाल के बयान पर सवाल उठाए थे. इसके बाद बीजेपी की ओर से भी मामले में सवाल खड़े किए, जिसके बाद अब मनीष सिसोदिया का बयान सामने आया है.

यह भी पढ़े: PM MODI : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता हुई कम, सर्वे के नतीजे आए सामने

केजरीवाल के बयान का MEA ने दिया जवाब

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा दिए गए बयान पर विवाद बढ़ गया है. सिंगापुर की सरकार ने वहां भारत के हाई कमिश्नर को तलब किया है और सिंगापुर वैरिएंट वाले ट्वीट पर आपत्ति जताई है. भारत की ओर से जवाब दिया गया है कि, दिल्ली के मुख्यमंत्री के पास कोविड के वैरिएंट या विमान पॉलिसी पर बोलने का अधिकार नहीं है.

 

 

indra yadav

Related Posts

मंच पर भाषण देते-देते बिगड़ी कांग्रेस अध्यक्ष की तबीयत, फिर बोले-मैं इतनी जल्दी नहीं मरने वाला…

द लीडर हिंदी: जम्मू-कश्मीर में चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की अचानक तबीयत बिगड़ गई. मंच पर भाषण देते समय कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को चक्कर…

दिल्ली सीएम आतिशी का बड़ा ऐलान, कोरोना काल में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों को 1-1 करोड़ रुपये देगी दिल्ली सरकार

द लीडर हिंदी: दिल्ली सीएम की कुर्सी संभालते हुए मुख्यमंत्री आतिशी ने बड़ा ऐलान किया है. कोविड महामारी के दौरान जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये…