आज से 18+ को कोरोना बूस्टर डोज लगना शुरु, जानें कितनी होगी कीमत और कैसे कराएं रजिस्ट्रेशन

0
573

द लीडर | देश भर में आज से सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर 18 वर्ष आयु वर्ग के सभी व्यक्तियों को कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज उपलब्ध होगा। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने 8 अप्रैल को यह घोषणा किया था कि 10 अप्रैल से सभी प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लोगों के लिए कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज उपलब्ध होगी।

बूस्टर डोज के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन

बता दें कि कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज के लिए किसी नए रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होगी। वो इसलिए क्योंकि वैक्सीन की दो डोज ले चुके लोग पहले से ही कोविन पर रजिस्टर्ड हैं। इसलिए आपको सिर्फ ऑनलाइन अपॉइंटमेंट लेना है। इसके लिए कोई भी को-विन पोर्टल (www.cowin.gov.in) या आरोग्य सेतु ऐप के माध्यम से टीकाकरण के लिए अपॉइंटमेंट बुक कर सकता है। यह नियुक्ति पंजीकृत मोबाइल नंबर और आधार कार्ड के माध्यम से साइन इन करने के बाद की जाएगी। आप चाहे तो बिना अपॉइंटमेंट बुक किए भी बूस्टक डोज ले सकते हैं क्योंकि प्राइवेट सेंटर पर बूस्टर डोज के लिए ऑनलाइन अपॉइंटमेंट और वॉक-इन रजिस्ट्रेशन दोनों विकल्प उपलब्ध होंगे।


यह भी पढ़े –रमजान में कसरत: क्या करें और क्या न करें


ये होगा वैक्सीनेशन का नियम

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक 18 वर्ष के आयु वाले या उससे अधिक आयु वाले उन सभी व्यक्तियों के लिए प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर कोरोना वैक्सीन की बूस्टर डोज उपलब्ध होगी जिन्होंने कोरोना वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के बाद 9 महीने का अवधि पूरा कर लिया होगा। बता दें कोरोना वैक्सीन के बूस्टर डोज लगवाने की सुविधा केवल प्राइवेट वैक्सीनेशन सेंटरों पर ही उपलब्ध होगी। यानी बूस्टर डोज लगवाने के लिए आपको कुछ राशि का भुगतान करना पड़ेगा।

अनिवार्य नही है बूस्टर डोज

अधिकारियों के मुताबिक कोविड-19 की बूस्टर डोज लेना अनिवार्य नहीं है। ये लोगों की इच्छा पर निर्भर करेगा कि, वो वैक्सीन की तीसरी डोज लेना चाहते हैं कि, नहीं। इससे पहले सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों और 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए बूस्टर डोज की अनुमति दी थी।

कोविशील्ड लेने वालों को कोविशील्ड ही लगेगी

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ. संतोष शुक्ला ने बताया कि, बूस्टर डोज सिर्फ निजी सेंटरों पर ही लगेंगे। हालांकि, इसकी मॉनीटरिंग स्वास्थ्य विभाग द्वारा ही की जाएगी। सेंटरों की जानकारी कोविन प्लेटफार्म पर अपलोड होगी। इसके लिए प्री रजिस्ट्रेशन के साथ ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन की सुविधा भी होगी। ऑफलाइन वैक्सीनेशन नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि, वैक्सीन दूसरे डोज में जो वैक्सीन दी गई वही प्रिकॉशन डोज में दी जाएगी। अर्थात जिसने कोविशील्ड ली थी उसे कोवीशील्ड और जिसने कोवैक्सीन ली उसे कोवैक्सीन ही मिलेगी। शहर में अब तक 22 लाख 23 हजार लोगों को 45 लाख से ज्यादा डोज लगाई जा चुकी है।

दूसरा डोज के 9 महीने बाद लग रहा है बूस्टर डोज

डॉक्टर विकास राणा ने बताया कि दूसरा डोज लगने के 9 महीने के बाद बूस्टर का डोज लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि डोज लगवाने के बाद शारीरिक प्रतिरोधक क्षमता काफी मजबूत हो जाती है। संक्रमण से पूरी तरह से बचा जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसके लिए कोविन पोर्टल पर जाकर अपने दिए गए नंबर से बूस्टर डोज के लिए क्लिक करना होगा। इसके बाद संबंधित निजी अस्पताल में लाभुक जाकर टीका ले सकते हैं।

फ्रंटलाइन वर्कर व हेल्थ वर्कर को मुफ्त बूस्टर डोज

इधर शहर के विभिन्न सरकारी अस्पताल और टीकाकरण केंद्रों पर 18 वर्ष से ऊपर के सभी फ्रंटलाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर को बूस्टर डोज निशुल्क दिया जा रहा है। इसके अलावा 60 वर्ष से ऊपर के बुजुर्गों को भी निशुल्क टीका इन केंद्रों पर लगाए जा रहे हैं। लेकिन बाकी सभी सामान्य लोग बूस्टर डोज के लिए निजी अस्पताल जाएंगे। डॉ राणा ने बताया कि आने वाले समय में स्वास्थ्य केंद्रों पर भी सभी वर्ग के लोगों को बूस्टर डोज का टीका लगाया जाएगा। हालांकि इसमें अभी मुख्यालय के निर्देश का इंतजार है।

अब तक कितने लोगों को लगा वैक्सीन

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में 15 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले लगभग 96 फ़ीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की एक डोज लग चुकी है। वहीं 15 वर्ष आयु वर्ग से अधिक आयु वर्ग वाले तकरीबन 83 फ़ीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लग गई है। वहीं देश में अब तक कुल 60 वर्ष से अधिक यह ग्रुप वाले और फ्रंटलाइन वर्कर हेल्थ वर्कर्स को मिलाकर 2 करोड़ से अधिक बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है। जबकि 12 से 14 वर्ष के उम्र वाले बच्चों की कुल आबादी में लगभग 45 फ़ीसदी लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है।

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)