द लीडर हिन्दी :उत्तर प्रदेश में जहां एक ओर डेंगू के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ अब इस पर सियासत थी तेज हो गई है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने आज प्रेस वार्ता को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति बेहद खराब है। वर्तमान समय से डेंगू चिकनगुनिया और मलेरिया के मरीजों से अस्पताल भरे हुए हैं । अस्पताल में मरीजों को ठीक से बेड नहीं मिल पा रहा है दवाओं की किल्लत हो रही है मगर सरकार के कान में जूं तक नहीं रेंग रही है। खाबरी ने कहा कि अभी हम हाल ही में जनपद झांसी के अस्पताल में गए थे जहां डेंगू के मरीजों से पूरा का पूरा वार्ड भरा हुआ था। अगर सरकार ने जल्द ही डेंगू को लेकर ठोस कदम नहीं उठाया तो आने वाले समय में यह भी एक महामारी बनकर सामने आएगा।
बृजलाल खाबरी ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अपराध पर जीरो टालरेंस की बात करते हैं, बीती रात ही प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में एक दरोगा को तीन अपराधियों द्वारा गोली मारकर पिस्टल लूट लेने जैसी घटना सामने आई । यह घटना बताती है कि जनता की सुरक्षा में लगे जब पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं है तो आम जनता की हिफाजत कौन करेगा। इस घटना से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उत्तर प्रदेश में अपराधियों के हौसले कितने बुलंद है।
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए कहा कि एक ओएसडी तीन-तीन पदों पर कार्य कर रहा है और सरकार को इसकी भनक तक नहीं है। खाबरी ने कहा कि सरकार को अपनी राज्य स्तरीय जांच ऐजेसियों पर भरोसा न करना तथा केन्द्र की जांच एजेंसियों से जांच कराने की बात कहना कहीं न कहीं भ्रष्टचार को दबाने एवं भ्रष्टाचारियों को बढ़ावा देने जैसा है। आयुष दाखिले में भारी अनियमितता एवं छात्रपति शाहूजी महाराजा यूनिवर्सिटी में कमीशन के पैसों को ठिकाने लगाने जैसे भ्रष्टाचार के मामले इस सरकार की पोल खोल रहे हैं। योगी सरकार भले ही स्वयं को कितना भी पाक साफ घोषित करें यह सरकार कहीं से भी भ्रष्टाचार मुक्त नहीं कही जा सकती है।
महिला सुरक्षा को लेकर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं का घर से निकलना जहां दूभर हो गया है वहीं हत्या, बलात्कार, छिनैती जैसी घटनाओं को अंजाम देकर अपराधी योगी सरकार को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं प्रदेश के अन्य जनपदों के साथ साथ राजधानी लखनऊ में भी अपराधिक घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है।
ये भी पढ़ें –