आरपीएन सिंह के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस का बयान : कायर लोग इस लड़ाई को नहीं लड़ सकते

0
680

द लीडर | पूर्व केन्द्रीय मंत्री आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़ने और भाजपा में शामिल होने के तुरंत बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर की है. कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने मंगलवार को संवाददाताओं से कहा, “कांग्रेस पार्टी जो लड़ाई लड़ रही है, वह केवल बहादुरी से लड़ी जा सकती है. इसके लिए साहस, ताकत की जरूरत है और प्रियंका गांधी ने कहा है कि कायर लोग इसे नहीं लड़ सकते.”

गौरतलब है कि आरपीएन सिंह ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्‍तीफा दे दिया. आरपीएन तीन बार विधायक और एक बार सांसद रह चुके हैं. वह कांग्रेस की कोर कमेटी में थे। झारखंड के प्रभारी थे. आरपीएन कांग्रेस में विभिन्न महत्‍वपूर्ण पदों पर काम चुके हैं. चर्चा है कि आरपीएन सिंह की पत्‍नी सोनिया सिंह पडरौना से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ सकती है. इसी सीट से स्‍वामी प्रसाद मौर्या भी चुनाव लड़ने वाले हैं. सूत्रों का कहना है कि आरपीएन सिंह को बीजेपी राज्‍यसभा में भेज सकती है.


यह भी पढ़े –महंगाई के सवाल पर भड़के अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, पत्रकार को दे डाली गाली


आरपीएन सिंह मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए

बता दें क‍ि पूर्व केंद्रीय मंत्री व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह मंगलवार को भाजपा में शामिल हो गए. आज ही कांग्रेस से इस्तीफा देने वाले सिंह ने कहा कि भाजपा में शामिल होना उनके लिए एक नयी शुरुआत है. उन्होंने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह के दूरदर्शी नेतृत्व और मार्गदर्शन में राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने के लिए तत्पर हूं.” वह अब तक कांग्रेस में राष्ट्रीय प्रवक्ता और झारखंड के प्रभारी की जिम्मेदारी निभा रहे थे.

कांग्रेस को बड़ा झटका

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जारी प्रचार अभियान के बीच आरपीएन सिंह का भाजपा में शामिल होना कांग्रेस को बड़े झटके के रूप में देखा जा रहा है.पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह की मंत्रिपरिषद के सदस्य रहे आरपीएन सिंह के कांग्रेस छोड़ने की अटकलें पिछले कुछ समय से लगाई जा रही थी. वह कांग्रेस में अलग-थलग महसूस कर रहे थे.

पीए सरकार में गृह राज्यमंत्री रहे हैं

कुशीनगर जिले के पडरौना राजघराने से ताल्लुक रखने वाले आरपीएन सिंह का पूरा नाम कुंवर रतनजीत प्रताप नारायण सिंह है. उन्होंने पडरौना विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर वर्ष 1996, 2002 और वर्ष 2007 में जीत दर्ज की थी. इसके बाद वह कुशीनगर से 2009 के लोकसभा चुनाव में जीतकर वह सांसद बने और मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में गृह राज्यमंत्री की जिम्मेदारी संभाली.हालांकि, इसके बाद के चुनावों में उन्हें लगातार हार का ही सामना करना पड़ा.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here