सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देने और उनके पिता से मिलने पहुंचे कांग्रेस नेता राहुल गांधी

0
203

द लीडर | राहुल गांधी आज पंजाब पहुंचे. यहां वह मानसा में सिद्धू मूसेवाला के घर गए. मूसेवाला के परिवार से मुलाकात करके राहुल ने सिंगर की हत्या पर दुख जाहिर किया. आज ही अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने भी सिद्धू मूसेवाला के परिवार से मुलाकात की थी. मूसेवाला की 29 मई को शाम के वक्त सड़क पर ही खुलेआम हत्या कर दी गई थी. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला सिंगर होने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के सदस्य भी थे. उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर पंजाब में इसी साल विधानसभा चुनाव भी लड़ा था. चुनाव के दौरान मूसेवाला और राहुल गांधी की मुलाकात भी हुई थी. इस चुनाव में मूसेवाला जीत नहीं सके थे.

कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल

उन्होंने अपने ट्वीट में राज्य की कानून व्यवस्था पर निशाना साधते हुए कहा, “राज्य की कानून व्यवस्था पूरी तरह से भंग हो चुकी है. पंजाब में अमन और शांति बनाये रखना AAP सरकार के बस की बात नहीं.” इस ट्वीट के साथ राहुल गांधी ने मूसेवाला के पिता को गले लगाते हुए एक तस्वीर भी शेयर की है. एक और तस्वीर में वो सिद्धू मूसेवाला की फोटो के सामने हाथ जोड़ते हुए नजर आ रहे हैं.


यह भी पढ़े –सीतापुर से सामने आया तीन तलाक का मामला : पुलिस के सामने पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक


29 मई को हुई थी हत्या

29 मई को मानसा जिले में अज्ञात हमलावरों ने सिद्धू मूस वाला की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जब मूसेवाला की हत्या हुई थी तब राहुल गांधी देश से बाहर थे. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला पिछले साल दिसंबर में कांग्रेस में शामिल हुए थे. उन्होंने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मनसा सीट से चुनाव लड़ा था.

गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर चुके हैं सिद्धू के पिता

वहीं इससे पहले सिद्धू मूसेवाला का परिवार अपने बेटे की हत्या के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात कर चुका है. गृहमंत्री से मुलाकात के दौरान सिद्धू मूसेवाला के पिता काफी भावुक भी नजर आए थे. वहीं शाह ने भी मूसेवाला के परिवार को उचित कार्रवाई का भरोसा दिया है.

8 शूटरों की हुई पहचान, एक पकड़ा गया

बता दें कि सिद्धू मूसेवाला कत्ल मामले में अबतक 8 शार्प शॉर्ट्स के नाम सामने आए हैं. इनमें से एक को पकड़ भी लिया गया है. इसमें 2 शूटर महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले हैं, 3 शूटर पंजाब के रहने वाले हैं और 2 शूटर हरियाणा के हैं. वहीं एक राजस्थान का है. ये सभी लारेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हुए हैं और फिलहाल किसी न किसी केस में फरार चल रहे हैं.

  1. जगरूप सिंह रूपा- तरन तारन पंजाब
  2. हरकमल उर्फ रानू- बठिंडा- पंजाब
  3. प्रियव्रत उर्फ फौजी- सोनीपत हरियाणा
  4. मनजीत उर्फ भोलू- सोनीपत- हरियाणा
  5. सौरव उर्फ महाकाल- पुणे- महाराष्ट्र
  6. संतोष जाधव- पुणे- महाराष्ट्र
  7. सुभाष बनौदा- सीकर- राजस्थान
  8. मनप्रीत सिंह मन्नू (तरनतारन पंजाब) उत्तराखंड
(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)