उत्तरप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने आज योगी सरकार के चार वर्ष पूरे होने पर जनता की तरफ से रिपोर्ट कार्ड प्रस्तुत करते हुए कहा कि 4 साल-चौपट हुआ हाल।
नफ़रत, बेरोजगारी, आत्महत्या, छोटे उद्योगों की बर्बादी, किसानों के साथ विश्वासघात। यही दिया है बीते 4 सालों में उप्र की भाजपा सरकार ने।
भाजपा की निकम्मी सरकार के नकारेपन पर आज बुकलेट जारी हुआ।
उप्र कह रहा है
4 साल चौपट हुआ हाल#4SaalChaupatHuaHaal#4SaalBarbadiKe pic.twitter.com/3kRU8wmTpK— Ajay Kumar Lallu (@AjayLalluINC) March 19, 2021
वहीं उन्होंने कहा कि प्रदेश किसान प्रदेश के रूप में अपनी पहचान रखता है किन्तु आलम यह है कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार प्रतिदिन 28 किसान आत्महत्या कर रहे हैं। जिसके अनुसार 2019 से अब तक 5464 किसानों ने उ0प्र0 में आत्महत्या की है। जिसमें सबसे ज्यादा आत्महत्या बुन्देलखण्ड में हुई है। सरकारी रिपोर्ट के अनुसार पिछले एक वर्ष में प्रत्येक किसान की आय में 17 प्रतिशत की कमी आई है। प्रत्येक किसान पर एक लाख रूपये का कर्ज बढ़ा है।
आगे कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि प्रदेश में सबसे अधिक 8447 करोड़ रूपये गन्ना किसानों का चीनी मिलों पर भुगतान बकाया है जो देश में सर्वाधिक है। 2016-17 के मुकाबले जबसे योगी सरकार सत्ता में आयी है गन्ना मूल्य का न्यूनतम समर्थन मूल्य न के बराबर बढ़ी है।
फसल बीमा में प्रदेश में बीमित किसानों में प्राकृतिक आपदा और अन्य दुश्वारियां होने के बावजूद सरकार ने विधानसभा में स्वीकार किया कि 10 प्रतिशत किसानों को भी फसल बीमा का लाभ नहीं मिल पाया है।
भारत सरकार के आंकड़ें के अनुसार पिछले 45 वर्षों में बेरोजगारी दर बढ़कर 9.97 प्रतिशत हो गयी है।
इस दौरान प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा मोना एवं कांग्रेस विधान परिषद दल के नेता दीपक सिंह ने सम्बोधित किया। पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी मौजूद रहे।