द लीडर : चमकौर साहिब विधानसभा सीट से तीसरी बार विधानसभा पहुंचे चरणजीत सिंह चन्नी पंजाब के नए मुख्यमंत्री होंगे. उन्हें कांग्रेस विधायक दल का नेता चुन लिया गया है. पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने इसकी घोषणा कर दी है. (Charanjit Singh Punjab CM)
दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाले चन्नी, पंजाब में कांग्रेस के नेता-प्रतिपक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं. शनिवार को कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद नए मुख्यमंत्री को लेकर कई नामों पर अटकलें लगाई जा रही थीं. रविवार को सीएम के ऐलान होने तक, सुखजिंदर सिंह का नाम तेजी से चल रहा था. लेकिन कांग्रेस ने चरणजीत सिंह को विधायक दल का नेता चुना है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चरणजीत सिंह को कैप्टन अमरिंदर सिंह खेमे का विरोधी माना जाता है. विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद वह चंडीगढ़ में राज्यपाल से मुलाकात के लिए रवाना हो चुके हैं.
इसे भी पढ़ें -गुजरात मॉडल : हिरासत में 2 साल के अंदर 157 लोग मारे गए-कासिम की मौत पर कठघरे में पुलिस
चरणजीत सिंह, कैप्टन अमरिंदर सरकार में तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण कैबिनेट मंत्री की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. वह पंजाब के 19वें मुख्यमंत्री चुने गए हैं. (Charanjit Singh Punjab CM)
पंजाब में अगले साल 2022 में विधानसभा चुनाव हैं. इस बीच कांग्रेस का अंदरूनी घमासान जब बाहर आया तो इसने राजनीतिक गलियारों में हलचल पैदा कर दी. और अंत में कैप्टन ने इस्तीफा दिया.
इस्तीफे के बाद अमरिंदर सिंह ने नवजोत सिंह सिद्धू को निशाने पर लिया था. और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से लेकर जनरल वाजवा तक से उनके संबंधों को लेकर मीडिया के सामने रखा.
इससे कांग्रेस असहज है. रविवार को जब कांग्रेस नेता प्रमोद आचार्य ने कहा भी है कि इस पर संज्ञान लिया जाएगा. कैप्टन ये भी कहा था कि अगर सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाया जाता है. तो वह खुलकर विरोध करेंगे.