सेंट्रल हज कमेटी नें बंद किया यूपीएससी की तैयारी का सेंटर, ग़रीब नौजवानों को झटका

0
31

द लीडर हिंदी: मुंबई में सेंट्रल हज कमेटी ऑफ इंडिया ने ग़रीब अल्पसंख्यक छात्रों को यूपीएससी की तैयारी करने वाला सेंर बंद कर दिया है. इसकी अलग-अलग वजहें बताई जा रही हैं. लेकिन यहां दाख़िला लेने के ख़्वाहिशमंद छात्र-छात्राएं इससे ख़फ़ा हैं. नाराज़गी मुस्लिम शिक्षाविद ने भी जताई है. इसलिए क्योंकि यूपीएससी की तैयारी के लिए खोले गए इस सेंटर ने देश को कई IAS और IPS दिए हैं. इस सिलसिले को आगे ले जाने के बजाय अब रोक दिया गया है. जब मुख़्तार अब्बास नक़वी अल्पसंख्यक कार्य एंव हज मंत्री थे तो यहां यूपीएससी का तैयारी करने वाले बच्चों की स्ट्रेंथ सबसे ज़्यादा थी.

बता दें 100 से ज़्यादा नौजवानों को यहां पर प्रवेश दिया जाता था.वही कमेटी के सेंटर बंद करने से ग़रीब नौजवानों को बड़ा झटका लगा है.आपको बता दें हाजियों के फंड से IAS. IPS बनाने वाला सेंटर चलता था. मुख़्तार अब्बास नक़वी के मंत्री रहते सबसे ज़्यादा यहां प्रवेश हुए थे. सेंटर को बंद कर दिए जाने से मुस्लिम शिक्षाविद ग़ुस्से में है. इस मामले पर द लीडर हिंदी ने इस लेकर सेंट्रल हज कमेटी ऑफ इंडिया में सीईओ रहे डॉ. मक़सूद अहमद ख़ान और ख़िलाफ़त हाउस के सदर सरफ़राज़ आरज़ू से बात की.https://theleaderhindi.com/the-faces-of-the-murderers-were-exposed-in-bareilly-but-now-you-will-get-them-caught/