द लीडर हिंदी: दिल्ली-एनसीआर और नोएडा समेत उत्तर और पूर्वी भारत के ज्यादातर इलाकों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा था. इसी बीच सुकून भरी खबर सामने आई है.कि चिलचिलाती गर्मी से दिल्ली वालों को राहत मिल सकती है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने गुरुवार को दिल्ली में हल्की बारिश होने का अनुमान जताया है.वही मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में हल्के बादल छाए रह सकते हैं.
आंधी तूफ़ान और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है.मौसम विभाग ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट करते हुए बताया कि उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य दिल्ली और एनसीआर में कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है.मौसम विभाग ने दिल्ली में 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने का भी अनुमान जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली का अधिककतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस रह सकता है. गुरुवार की सुबह दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश भी देखने को मिली.https://theleaderhindi.com/big-blow-to-cm-nitish-kumar-from-patna-high-court-ban-on-65-percent-reservation-in-jobs-and-education/