द लीडर हिंदी : देश में लोकसभा चुनाव 2024 का बिगुल बज चुका है. चुनाव को लेकर यूपी में सियासी पारा गर्म है. सभी दल के नेता अपनी ताकत झोकने को तैयार है. सभी दल ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे है. यूपी के जिला बरेली में सात मई को तीसरे चरण में लोकसभा चुनाव की वोटिंग होनी है. जिसके चलते बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद आज सोमवार 2 घंटे तक बरेली में रहेंगे. इस दौरान वह बिशप मंडल इंटर कॉलेज के मैदान पर बसपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे. इसमें मंडलभर के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समर्थक जुटेंगे.
जनसभा की पुष्टि के बाद तैयारियों का दौर शुरू हो गया था. रविवार देर शाम तक मंच, पंडाल आदि को अंतिम रूप दिया गया.शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए है. रैली में मंडलभर के कार्यकर्ता, पदाधिकारी और समर्थक जुटेंगे. जनसभा की पुष्टि के बाद तैयारियों का दौर शुरू हो गया था. रविवार देर शाम तक मंच, पंडाल आदि को अंतिम रूप दिया गया.
बता दें मंडल प्रभारी ब्रह्मस्वरूप सागर के मुताबिक लोकसभा चुनाव में बरेली सीट से बसपा (बहुजन समाज पार्टी) प्रत्याशी मास्टर छोटेलाल गंगवार और आंवला सीट से प्रत्याशी आबिद अली के समर्थन में राष्ट्रीय समन्वयक सभा को संबोधित करेंगे. जारी कार्यक्रम के मुताबीक सुबह दस बजे वह गौतमबुद्ध नगर से यहां झुमका तिराहे पर पहुंचेंगे। यहां पार्टी पदाधिकारी उनका स्वागत करेंगे. काफिले के साथ वे बिशप मंडल इंटर कॉलेज बरेली के मैदान पर पहुंचेंगे.कुछ देर में आकाश आनंद रुहेलखंड में चुनावी हुंकार भरने वाले है.