Covid Alarm भी टेस्ट में पास: डिवाइस सूंघ कर बता देगी कोविड पॉजिटिव है कि नहीं

0
248

 

द लीडर डेस्क

वायरस रूप बदल रहा है, शरीर में होकर भी खुद को जाहिर नहीं होने दे रहा तो अब आदमी भी कहाँ चुप बैठने वाला है।वैज्ञानिकों ने अब ऐसी तकनीक बनाई है जो कोरोना वायरस का सूंघ कर पता लगा लेगी। जी हां इस बीमारी के लक्षण आदमी के शरीर से निकलने वाली गंध से पता चल सकते हैं। आदमी की घ्राण शक्ति यानी सूंघने की ताकत तो इतनी मजबूत नहीं लेकिन मशीन पकड़ लेती है। जिस तरह घरों और दफ्तरों में स्मोक अलार्म लगे होते हैं वैसे ही अब कोविड अलार्म भी बाजार में बिकेगा। यदि किसी कमरे में, बस, ट्रैन की बोगी या फिर हवाई जहाज में सेंसर के साथ अलार्म लगा है तो चंद मिनट में पता चल जाएगा कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति कहाँ पर बैठा है। वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि उन्होंने उपकरण विकसित कर लिया है, जिसका नाम ‘कोविड अलार्म’ रखा गया है।
लंदन स्कूल ऑफ हाइजीन एंड ट्रॉपिकल मेडिसिन (एलएसएचटीएम) और डरहम विश्वविद्यालय के शोध में वैज्ञानिकों ने पाया कि कोरोना संक्रमण की एक खास गंध होती है जिसका सेंसर पता लगा सकते हैं। एलएसएचटीएम के अनुसंधानकर्ताओं के नेतृत्व में डरहम विश्वविद्यालय के साथ बायोटेक कंपनी रोबोसाइंटिफिक लिमिटेड ने ऑर्गेनिक सेमी-कंडक्टिंग (ओएससी) सेंसर के साथ इस उपकरण का परीक्षण किया है। शोध का नेतृत्व करने वाले प्रोफेसर जेम्स लोगान ने कहा कि ये नतीजे काफी आशाजनक हैं और बेहद सटीक हैं। फिलहाल ये 90 प्रतिशत तक सफल पाए गए हैं। हालांकि, इस बात की प्रामाणिकता की पुष्टि के लिए और परीक्षण की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अगर सार्वजनिक स्थानों पर उपयोग के लिए ये उपकरण सफलतापूर्वक विकसित हो जाता है तो यह किफायती होगा और इसे आसानी से कहीं भी लगाया जा सकेगा।
शोध के दौरान दल ने शरीर की गंध का पता लगाने के लिए 54 व्यक्तियों की जुराबों पर शोध किया जिसमें से 27 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित थे जबकि बाकी 27 लोग संक्रमणमुक्त थे। मशीन ने दुरुस्त जांच की।
दरअसल ऐसा प्रयोग पहले हो चुका है। मुर्गियों में होने वाले रोग के लिए एक ऐसी ही डिवाइस विकसित की गई थी। ये डिवाइस 50000 मुर्गों के बीच से बीमार मुर्गे की पहचान कर सकती है।
दुनिया की दो बडी कंपनियों एयरबस और कोनिकू ने मिल कर पिछले साल घोषणा की थी कि वे मिलकर कोविड अलार्म तैयार करेंगी। ब्रिट्रेन की ये रिसर्च उसी दिशा में एक कदम है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here