बृजभूषण सिंह के बेटे के काफिले ने रेहान और शहजाद को कुचला

0
29

द लीडर हिंदी: महिला पहलवानों से यौन शोषण के आरोपों में घिरे यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट से सांसद और बाहुबली बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और भाजपा प्रत्याशी करण भूषण शरण सिंह के तेज रफ्तार काफिले ने बुधवार को तीन लोगों को रौंद दिया. काफिले में मौजूद पुलिस स्कॉट लिखी फॉर्च्यूनर गाड़ी बाइक सवार निंदूरा निवासी 21 वर्षीय रेहान खान और 20 वर्षीय शहजाद खान को रौंदती चली गई. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि सड़क के किनारे जा रही छतईपुरवा निवासी 60 वर्षीय सीता देवी को भी कुचल दिया. महिला की हालत नाजुक है. उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है.


हादसे के वक्त करण भूषण का काफिला गोंडा जिले के करनैलगंज में कैसरगंज से हुजूरपुर की तरफ जा रहा था. इसी दौरान बैकुंठ डिग्री कॉलेज के पास सड़क पार कर रहे बाइक सवार को काफिले में मौजूद एक फॉर्च्यूनर गाड़ी ने रौंद दिया. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक दूर जाकर गिरे. वहीं फॉर्च्यूनर गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. एयरबैग खुलने से कार में सवार लोग बच गए, जो हादसे के बाद फरार हो गए. इससे लोग भड़क उठे. माैके पर हालात तनाव पूर्ण हो गए. गुस्साई भीड़ ने रोड पर जाम लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी.

हादसे की सूचना पर कई थानों का फोर्स लेकर अफसर मौके पर पहुंचे. इस दौरान युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए न ले जाने की जिद पर अड़े लोगों से पुलिस की तीखी नोंकझोंक हुई. भीड़ ने युवकों को कुचलने वाली फॉर्च्यूनर गाड़ी को फूंकने का प्रयास किया. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उग्र लोगों को किसी तरह शांत कराया. जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी ने युवकों को रौंदा है वो नंदनी एजुकेशन इंस्टीट्यूट के नाम से रजिस्टर है.

इस इंस्टीट्यूट के फाउंडर कैसरगंज के सांसद बृजभूषण सिंह हैं. हादसे में जान गंवाने वाले रेहान की मां चंदा बेगम ने मामले में फॉर्च्यूनर वाहन संख्या यूपी-32 एचडब्ल्यू-1800 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर ड्राइवर लवकुश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है.

वह नवाबगंज के सिरसा खैरगाढ़ा का रहने वाला है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काफिला करनैलगंज से हुजूरपुर की तरफ जा रहा था. काफिले में सबसे आगे कैसरगंज के भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह की गाड़ी चल रही थी. इस दौरान फॉर्च्यूनर चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सड़क से दाहिनी तरफ आ गया और बाइक सवारों को रौंद दिया.

बता दें कि बृज भूषण शरण सिंह कैसरगंज के मौजूदा सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख हैं. उन पर महिला पहलवानों से यौन शोषण के गंभीर आरोप है. महिला पहलवानों ने उनके खिलाफ धरना दिया था. यह मामला पिछले साल काफी सुर्खियों में रहा था. दिल्ली की कोर्ट आरोप तय होने के बाद सुनवाई कर ही है. इसी के चलते भाजपा ने इस बार टिकट उन्हें न देकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को दिया है. अब हादसे के बाद एक बार फिर वो सुर्खियों में आ गए है.

हादसे की सूचना पर कई थानों का फोर्स लेकर अफसर मौके पर पहुंचे. इस दौरान युवकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए न ले जाने की जिद पर अड़े लोगों से पुलिस की तीखी नोंकझोंक हुई. भीड़ ने युवकों को कुचलने वाली फॉर्च्यूनर गाड़ी को फूंकने का प्रयास किया. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और उग्र लोगों को किसी तरह शांत कराया. जिस फॉर्च्यूनर गाड़ी ने युवकों को रौंदा है वो नंदनी एजुकेशन इंस्टीट्यूट के नाम से रजिस्टर है. इस इंस्टीट्यूट के फाउंडर कैसरगंज के सांसद बृजभूषण सिंह हैं
https://theleaderhindi.com/prajwal-revanna-will-return-from-abroad-after-hd-deve-gowdas-warning/
हादसे में जान गंवाने वाले रेहान की मां चंदा बेगम ने मामले में फॉर्च्यूनर वाहन संख्या यूपी-32 एचडब्ल्यू-1800 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. वहीं, पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर ड्राइवर लवकुश श्रीवास्तव को गिरफ्तार कर लिया है. वह नवाबगंज के सिरसा खैरगाढ़ा का रहने वाला है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काफिला करनैलगंज से हुजूरपुर की तरफ जा रहा था.
काफिले में सबसे आगे कैसरगंज के भाजपा प्रत्याशी करणभूषण सिंह की गाड़ी चल रही थी. इस दौरान फॉर्च्यूनर चालक लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए सड़क से दाहिनी तरफ आ गया और बाइक सवारों को रौंद दिया.

ये भी पढ़ें-https://theleaderhindi.com/first-he-cut-his-wife-mother-sister-brother-sister-in-law-and-two-nieces-and-nephews-with-an-axethen/