लखनऊ। पंचायत चुनाव को लेकर जहां एक तरफ अलग-अलग जिलों में लड़ने वाले प्रत्याशी जोरों शोर से प्रचार प्रसार में जुटे हुए थे। वहीं सभी प्रमुख पार्टियां भी पंचायत चुनाव के उम्मीदवार की घोषणा कर रहे हैं। बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती सबसे पहले पंचायत चुनाव के उम्मीदवारों की घोषणा कर दी थी। अब भारतीय जनता पार्टी हैं भी अपने प्रत्याशी उतार दिए हैं। क्योंकि पंचायत चुनाव उत्तर प्रदेश में आने वाले 2022 विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माना जा रहा है। राजनैतिक विशेषज्ञ का मानना हैं कि इस पंचायत चुनाव में हार जीत आगामी विधानसभा की नींव रखेगी।
ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव है करीब,जाने चुनाव से जुड़े आकड़े और तारीख
ये भी पढ़ें- अखिलेश का नही बना सीन , शिवपाल ने लगवाई वैक्सीन
भाजपा ने यूपी पंचायत चुनाव के पहले चरण के 18 जिलों में से 10 जिलों में जिला पंचायत सदस्य चुनाव में भाजपा उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। भाजपा ने गाजियाबाद, महोबा, सहारनपुर, चित्रकूट, रामपुर, कानपुर नगर, संत कबीर नगर, गोरखपुर, झांसी और कन्नौज जिले की जिला पंचायत सीटों पर उम्मीदवारों की सूची जारी की। गौरतलब है कि पंचायत चुनाव 4 चरणों में हो रहे हैं जिसमें 15 अप्रैल,19 अप्रैल, 26 अप्रैल , 29 अप्रैल पंचायत चुनाव है। फिलहाल भाजपा ने 10 जिलोंं के 307 प्रत्याशियोंं की लिस्ट जारी की है। फिलहाल बाकी बचे प्रत्याशियों की लिस्ट भाजपा जल्द जारी कर देगी। जिससे जो प्रत्याशी मैदान में उतर रहे हैं वह अपने प्रचार प्रसार को गंभीर रूप दे सकें।