घोसी विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने दारा सिंह चौहान को बनाया प्रत्याशी

लखनऊ- उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी ने सपा छोड़कर आए दारा सिंह चौहान को अपना प्रत्याशी बनाया है…. अब इस सीट पर सीधा मुकाबला बीजेपी के दारा सिंह चौहान और सपा के सुधाकर सिंह के बीच होने की संभावना है…. गौरतलब है कि दारा सिंह चौहान के इस्तीफा देने के बाद यह सीट रिक्त हुई थी…

क्या है दारा सिंह चौहान का राजनैतिक सफर

बता दें कि दारा सिंह चौहान समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव 2022 में घोसी सीट से चुनाव जीते थे… इन्होंने बीजेपी के प्रत्याशी को शिकस्त दी थी…. अब इस बार बीजेपी ने दारा सिंह पर ही दांव लगाया है…. बीएसपी से अपनी राजनीति की शुरुआत करने वाले दारा सिंह चौहान, समाजवादी पार्टी में ज्यादा दिन नहीं टिक सके….. दारा सिंह की बात करें तो इन्हें बीएसपी ने पहली बार साल 1996 में राज्यसभा सदस्य बनाया था…. दारा सिंह साल 2000 में एक बार फिर से बीएसपी के द्वारा राज्यसभा सदस्य बनाए गए थे।

12वीं तक की औपचारिक पढ़ाई करने वाले दारा सिंह चौहान ने अपने राजनीतिक रूझान के कारण बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी…. इसके बाद बीएसपी ने लगातार दो बार राज्यसभा सांसद बनाया था।

 

घोसी सीट से सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह राजनैतिक इतिहास

 

वहीं सपा के प्रत्याशी सुधाकर सिंह पूर्व में दो बार विधायक भी रह चुके हैं…. वे एक बार मधुबन सीट और एक बार घोसी सीट से विधायक रहे हैं। 2017 में सपा ने उन्हें घोसी सीट से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था…. 2019 के उपचुनाव में एक बार फिर सुधाकर सिंह सपा के टिकट से मैदान में थे, लेकिन एक बार फिर निराशा हाथ लगी…. इस बार सपा ने उन्हीं पर दांव खेला है. सुधाकर सिंह राजपूत विरादरी से आते हैं, लिहाजा अखिलेश यादव ने पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के साथ सवर्ण मतदाता पर भी निशाना साधा है।

खैर इस सीट पर 5 सितंबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी… जबकि नतीजे 8 सितंबर को आएंगे…. लेकिन घोसी की जनता किसके सर पर ताज सजाएगी ये तो आने वाला समय ही बताएगा।

 

ये भी पढ़ें- ‘विपक्ष को मिला है सीक्रेट वरदान, जिसका चाहेंगे बुरा उसका होगा भला’; लोकसभा में जमकर बरसे PM Modi

SM Zaidi

Related Posts

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद भी इसराइल के हमले जारी, लेबनान से सटी सीमा पर टैंक तैनात किये

द लीडर हिंदी: हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत के बाद भी रविवार को लेबनान में इसराइल के हमले जारी हैं. लेबनान से सटी सीमा पर इजराइल ने टैंक तैनात…

दिल्ली में बेखौफ बदमाश ने पुलिसकर्मी को कार से कुचला, फिर 10 मीटर तक घसीटा, मौत

द लीडर हिंदी: राजधानी में बेखौफ अपराधियों के हौसले बुलंद है. ये बदमाश लगातार शहर में कई वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इनको पुलिस का भी खौफ नहीं रहा.…