वीडियो : लैटिन अमेरिका में आज वामपंथ फिर से उठ कर खड़ा हो रहा है. सबसे अछूता रहा कोलंबिया भी धधक रहा है. पेरू के राष्ट्रपति चुनाव में पेड्रो कास्तियो की जीत पिछले 10 साल में में दक्षिण अमेरिकी महाद्वीप में वामपंथ की सबसे बड़ी कामयाबी है. दक्षिण अमेरिका महाद्वीप में आने वाले 14 देशों में इस आग की प्रेरणा हैं चे ग्वेरा. युवा मन पर दुनियाभर में छाए अर्नेस्टो चेग्वेरा का चेहरा क्रांति और बदलाव का निशान है, बिल्कुल उसी तरह जैसे भारतीय उप महाद्वीप में भगत सिंह. इसलिए दुनियाभर के युवाओं को न सिर्फ चे आकर्षित करते हैं, बल्कि कई तो उन्हें अपना आदर्श भी मानते हैं. आज चे का जन्मदिन है. द लीडर हिंदी पर वरिष्ठ पत्रकार आशीष आनंद की चे के जन्मदिन पर ये खास पेशकश देखिए.