जीएसटी काउंसिल की बैठक का बड़ा फ़ैसला, अब कैंसर की दवा होगी सस्ती

0
16

द लीडर हिंदी : सोमवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 54वीं जीएसटी काउंसिल बैठक हुई. इस मीटिंग में कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई और कई बड़े फैसले लिए गए. जीएसटी काउंसिल बैठक में कुछ सामानों पर जीएसटी दर घटाई गई तो कहीं बढ़ाई गई.लेकिन इन सब में जो सबसे ज्यादा अहम रहा वो था कैंसर की दवाओं पर टैक्स. सस्ती होने वाली सूची में कैंसर की दवाओं से लेकर नमकीन तक शामिल है, इन पर जीएसटी दर कम की गई है.वही इस बैठक में कैंसर के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवाओं पर जीएसटी 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है.इसके साथ ही मीटिंग में नमकीन पर लगाए जाने वाले जीएसटी को 18 फीसदी से घटाकर 12 फीसदी करने का फैसला किया गया है.इसके अलावा बैठक में एक पैनल मेडिकल और हेल्थ इंश्योरेंस के रेट रेशनलाइजेशन और कंपनसेशन सेस तैयार किया गया है.

मिली जानकारी के मुताबीक जीएसटी काउंसिल की 54वीं बैठक में कैंसर दवाओं पर टैक्स कम करने से लेकर केंद्रीय और राज्य सरकार की यूनिवर्सिटी को दिए जाने वाले रिसर्च फ़ंड से टैक्स हटाने का फैसला लिया गया है. हालांकि जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर टैक्स को लेकर अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है और इसके लिए एक मंत्री समूह के गठन की सिफ़ारिश की गई है. वर्तमान में इन पर 18% जीएसटी है. काउंसिल की चेयरपर्सन और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बैठक के बाद मीडिया ब्रीफ़िंग में बताया कि ‘काउंसिल ने राज्य और केंद्र के सभी विश्वविद्यालय और रिसर्च सेंटर और जिन संस्थानों को आयकर से छूट मिली है, वे सरकारी और निजी दोनों से क्षेत्र से रिसर्च फंड प्राप्त कर सकते हैं.’

इसके साथ ही वित्त मंत्री ने कहा, “इन संस्थानों को जीएसटी का भुगतान नहीं करना है, इन्हें जीएसटी से छूट दी गई है.”

जानें ये बड़े फ़ैसले:

1. प्रेस इन्फ़ार्मेशन ब्यूरो के मुताबिक़ जीएसटी काउंसिल ने जीवन बीमा और स्वास्थ्य बीमा पर जीएसटी से संबंधित मुद्दों पर विचार करने के लिए मंत्रियों के एक समूह (जीओएम) के गठन की सिफ़ारिश की है.

बता दें जीओएम में बिहार, यूपी, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, आंध्र प्रदेश, मेघालय, गोवा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पंजाब और गुजरात सदस्य के रूप में शामिल हैं. इसे अक्तूबर 2024 के अंत तक रिपोर्ट पेश करनी है.

2. जीएसटी काउंसिल ने मुआवजा उपकर () को लेकर भविष्य में स्टडी करने के लिए एक जीओएम के गठन की भी सिफारिश की है.

3. जीएसटी काउंसिल ने कैंसर की दवाओं जैसे- ट्रैस्टुज़ुमैब डेरक्सटेकन, ओसिमर्टिनिब और ड्यूरवालुमैब पर जीएसटी दरों को 12% से घटाकर 5% करने की सिफारिश की है.

4. जीएसटी काउंसिल ने बी2सी ई-चालान के लिए एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू करने की सिफारिश की है. यह फ़ैसला बी2बी सेक्टर में ई-चालान की सफ़लता के बाद लिया गया है.

5. नमकीन पर जीएसटी की दर को घटाकर 18% से 12% कर दिया गया है.