बिग ब्रेकिंग- ऋषि गंगा में तेज बहाव से मची भगदड़, मशीनें छोड़कर भागे बचाव दल

0
612
Uttarakhand Disaster 150 People Missing
मनमीत

उत्तराखंड के चमोली में आपदा के बाद बचाव कार्य अभी जारी ही था कि बृहस्पतिवार को अभी अचानक ऋषि गंगा में तेज बहाव होने से भगदड़ मच गई। बहाव देख बचाव में लगीं एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें मशीनें छोड़कर भागीं।

ठीक इसी समय चमोली के डीएम आपदा के सिलसिले में पत्रकार वार्ता कर रहे थे, जहां नई घटना की सूचना आई और आनन-फानन में वार्ता बंद करके पूरा प्रशासनिक अमला रवाना हाे गया।

बताया जा रहा है कि तपोवन क्षेत्र में एक और झील है, जहां से रिसाव हुआ है या वह टूटी है।

इस बीच एक नया तथ्य सामने आया है कि जिस टनल में फंसे लाेगों को निकालने के लिए तीन दिन से बचाव कार्य चल रहा है, वहां कोई काम पहले से नहीं चल रहा था, इसलिए वहां किसी के फंसे होने की संभावना नहीं है, उसके नजदीक वाली दूसरी टनल में काम चल रहा था और वहां लोग फंस गए थे। इस बचाव कार्य को दूसरी टनल में शुरू किया गया है।

एक्सक्लूसिव: ग्लेशियर टूटने से नहीं हुआ ऋषि गंगा हादसा, यहां दफ्न है दुनिया का सबसे बड़ा रहस्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here