रामपुर में बावर्दी अपने महकमे पर ज़ुबान चलाने वाली सिपाही सस्पेंड

0
59

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला रामपुर में कभी चाकू चला करते थे और बनते भी थे, जो बॉलीवुड की फ़िल्मों में भी दिखते थे. उसी चाकू के शहर की अब ज़ुबां मशहूर है. तेज़ और तीख़ी भी. नेताओं की ज़ुबान आपने सुनी है, किसी का नाम नहीं ले रहे, आप जानते ही हैं. आपको एक महिला कांसटेबिल की ज़ुबान रूबरू कराते हैं, जो अपने ही महकमे की दरपर्दा बातों पर चली है. अपने ही महकमे पर बरसने वाली महिला कांसटेबिल को निलंबित कर दिया गया है.

विभागीय कार्रवाई भी शुरू हो गई है. यह जानकारी एसपी रामपुर राजेश द्विवेदी ने दी है. दरअसल, यह पूरा मामला एक स्कूटी से जुड़ा है, जिसका ज़िक्र अपने वीडियो में सिपाही आरज़ू कर भी रही हैं. उनकी स्कूटी एक महिला कांसटेबिल मांगकर ले गई थीं. रास्ते में एक्सीडेंट होने से स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई. अपनी एक लाख की स्कूटी टूटने का आरज़ू मुक़दमा दर्ज कराना चाहती हैं लेकिन रामपुर के जिस खजुरिया थाने में वो तैनात हैं.

वहीं उनकी सुनवाई नहीं हो रही है. इल्ज़ाम है कि इंस्पेक्टर के इन्कार पर आरज़ू उन पर डंडा भी चला चुकी हैं. कहा तो यहां तक जा रही है कि इंस्पेक्टर की आंखों में मिर्च भी झोंक दी थीं. ख़ैर पुलिस में ज़ुबान चलाने को अनुशासनहीनता माना जाता है. फिलहाल आरज़ू निलंबित हुई हैं. आगे उन पर बड़ी कार्रवाई भी हो सकती है.

थाना खजुरिया में थानेदार की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर पिटाई करने के मामले में आरोपी महिला सिपाही के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की तैयारी है. विवाद स्कूटी को लेकर दो महिला कांस्टेबल के बीच शुरू हुआ था. इस बीच आरोपी महिला सिपाही आरजू ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट कर दिया है, जिससे पुलिस महकमे में खलबली मची है. इसमें महिला सिपाही ने अफसरों पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि खाकी की आड़ में ये भेड़िए हैं.

आरोपी महिला सिपाही का कहना है कि उसकी 1 लाख की स्कूटी तोड़ दी गई और जब उसने मुकदमा लिखाने के लिए प्रार्थना पक्ष दिया तो उसकी नहीं सुनी गई. आरोप यह भी लगाया कि थानेदार ने दूसरी महिला कांस्टेबल का पक्ष लिया और रिपोर्ट लिखने से मना कर दिया. इसी के बाद कक्ष में घुसकर थानेदार की आंखों में मिर्ची झोंकी गई और उनकी डंडे से पिटाई से कर दी गई. इस मामले में आरोपी महिला सिपाही को निलंबित कर दिया गया है. अब विभागीय कार्रवाई की तैयारी है.