बरेली पुलिस नई-नवेली दुल्हन क़त्ल केस में क़ातिल के क़रीब- पढ़ें मर्डर मिस्ट्री

0
29

द लीडर हिंदी: यूपी के ज़िला बरेली का एक ऐसा क़त्ल जो हुआ तो गांव में लेकिन उसका तरीक़ा मेट्रो सिटी में होने क़त्ल के तरीक़े से मेल खाता है. ग़ुज़री 15 मई को देर शाम दुल्हन को मायके से ले जा रहे दूल्हा पर दो गोलियां चलती हैं, बक़ौल उसके वो नीचे बैठकर बच जाता है. उसे खरोंच तक नहीं आती. दोनों गोलियों दुल्हन को लगती हैं और वो मौक़े पर दम तोड़ देती है. बदमाशों ने लूटने के बाद दुल्हन को क़त्ल कर दिया है, गांव-गांव यह शोर मच जाता है. ग्रामीण जहां वारदात हुई, उसके पास ही शाही थाने की चौकी दुनका को घेर लेते हैं.

जाम लगाकर पुलिस के ख़िलाफ़ प्रदर्शन शुरू कर दिया जाता है. इस सबसे इतर दुल्हन हेमलता का पति राजकुमार ख़ुद ही जाकर अस्पताल में भर्ती हो जाता है. पुलिस जैसे-तैसे ग्रामीणों को मनाकर जाम खुलवाने के बाद तफ़्तीश शुरू करती है. मौक़ा-ए-वारदात से तमाम कोशिशों के बावजूद कोई ऐसा क्लू हाथ नहीं आता, जिसके सहारे क़ातिलों तक पहुंचा जा सके या फिर शक के घेरे में आए पति पर हाथ डाल सके. हेमलता के शरीर में धंसी 315 बोर की दोनों गोलियों के खोखे तलाशने के लिए पुलिस ने चप्पा-चप्पा छान मारा. नोएडा से मेटल डिटेक्टर स्पेशल टीम को भी बुला लिया. सर्विलांस का सहारा लिया गया.

पूछताछ के लिए राजकुमार को भी बुलाया गया लेकिन ख़ास कामयाबी हाथ नहीं आई. वो वही दोहराता रहा, जो इस केस में उसका शुरूआती बयान था. ससुराली भी उसके साथ खड़े दिख रहे थे. लेकिन हेमलता के दसवां संस्कार के साथ ही हालात बदलने लगे. कहीं न कहीं हेमलता के घरवाले मानने लगे कि क़ातिल बाहर के नहीं हैं. पहले वो दसवां संस्कार में बेटी की ससुराल नहीं गए. अब आकर ससुर हरीश कुमार ने दामाद राजकुमार के ख़िलाफ़ तहरीर दे दी है. पुलिस का काम आसान कर दिया. चौंकाने, झकझोरने और सुनकर ग़ुस्सा दिलाने वाले क़त्ल केस में यह कहें तो ग़लत नहीं होगा कि क़ानून के लंबे हाथ क़ातिल के गिरेबां तक पहुंचने ही वाले हैं.

बस थोड़ा वक़्त बचा है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से यह भी साफ हो चुका है कि हेमलता को तीन महीने का गर्भ था. क़त्ल की एक बड़ी वजह यह भी हो सकती है. पुलिस की पूछताछ में साफ हो चुका है कि राजकुमार हेमलता पर पहले से शक करता था. उसकी सहेलियों तक से फोन पर बात बंद करा दी थी. राजकुमार पर शक की कई और वजहें भी हैं. हेमलता के क़त्ल से तीन दिन पहले उसके रवैये में आया बदलाव भी बहुत कुछ उसके इरादे बयां कर रहा है.

उसने हेमलता के साथ उसके घरवालों को भी दिखाने की कोशिश की कि वो अपनी दुल्हन का बहुत ज़्यादा ख़्याल रखता है. अब इस मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान का कहना है कि राजकुमार के खिलाफ तहरीर मिल गई है. उसे विवेचना में शामिल कर पुलिस खोजबीन कर रही है. बहरहाल राज़फ़ाश होने में थोड़ा वक्त है.