द लीडर : बरेली के डॉक्टर जोड़े के बीच जारी आपसी तकरार का एक मुद्दा हिजाब भी बन गया है. डॉक्टर बीवी ने शौहर के ख़िलाफ पुलिस में शिकायत दी है. इस आरोप के साथ कि मेरे शौहर हिजाब पहनने को मज़बूर करते हैं. जिस पर पुलिस ने जांच बिठा दी है. मामला बरेली के भोजीपुरा से समाजवादी पार्टी के विधायक शहज़िल इस्लाम के घर का है. उनके चचेरे भाई डॉ. तनीम साबिर पर बीवी ने ये इल्ज़ाम लगाया है. (Bareilly MLA Cousins Trouble)
डॉ. तनीम साबिर एमबीबीएस हैं और एमडी कर रहे हैं. जबकि उनकी बीवी डॉ. सना भी एमडी हैं. साल 2017 में दोनों की शादी हुई थी. चंद दिनों के बाद ही दोनों में खटपट शुरू हो गई. फरवरी 2019 में डॉ. सना ने अपने शौहर डॉ. तनीम साबिर, ससुर फहीम साबिर और सास के ख़िलाफ मारपीट, दहेज प्रताड़ना का मुक़दमा दर्ज कराया. ये मामला अभी कोर्ट में चल रहा है.
अब डॉ. सना ने डॉ. तनीम पर हिजाब के लिए मज़बूर करने का इल्ज़ाम लगा दिया है. डॉ. सना ने अपने शौहर पर संकीर्ण यानी छोटी और कट्टर मानसिकता का होने का आरोप लगाया है. इसके प्रमाण के तौर पर एक फेसबुक पोस्ट दी है. जिसमें डॉ. तनीम ने हिजाब की हिमायत की थी. सना ने तनीम पर उन्हें बदनाम करने और हिंदू इलाके में मकान लेकर रहने पर बदनाम करने, नौकरी करने से रोकने जैसे गंभीर आरोप भी लगाए हैं. (Bareilly MLA Cousins Trouble)
इसे भी पढ़ें-दिल्ली के जहांगीरपुरी में मकान-दुकानों पर चले बुल्डोजर, सुप्रीमकोर्ट का स्टे भी नज़रंदाज
बुधवार को डॉ. सना सीओ दीप शिखा से मिली. उन्हें एक शिकायती पत्र दिया है. जिसमें डॉ. तनीम के फेसबुक पोस्ट की कॉपी भी लगाई गई है. उन्होंने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है.
वहीं, डॉ. तनीम ने डॉ. सना के सारे आरोपों को खारिज किया है. उन्होंने कहा कि ये मेरी और परिवार की छवि ख़राब करने की कोशिश है. हमारा मामला कोर्ट में चल रहा है. पिछले तीन साल से मैं घर टूटने से बचाने की कोशिश में हूं. कोर्ट भी गया. लेकिन सना सुलह के लिए नहीं आईं. मैं हिजाब के लिए क्यों कहूंगा. यहां तक कि वह वेस्टर्न ड्रेस पहनती भी हैं. मैंने इस पर कभी कुछ नहीं कहा. उनकी मर्जी जो पहनें. (Bareilly MLA Cousins Trouble)
दरअसल, बरेली का ये अंसारी परिवार आर्थिक और राजनीतिक तौर पर काफी ताक़तवार है. पूर्व विधायक अशफाक अहमद अंसारी के दो बेटे हैं. इस्लाम साबिर और फहीम साबिर. इस्लाम साबिर भी पूर्व विधायक रहे हैं. उनके बेटे शहज़िल इस्लाम भोजीपुरा से मौजूदा विधायक हैं.
डॉ. सना का आरोप है कि इस घरेलू विवाद को लेकर वह साबिर इस्लाम और विधायक शहज़िल इस्लाम से भी मिलीं. लेकिन उन्होंने कोई मदद नहीं की.
अंसारी परिवार पर ये इल्जाम ऐसे समय सामने आया है, जब वह पहले से मुश्किलों में है. हाल ही विधायक शहज़िल इस्लाम एक सभा में जोश में मुख्यमंत्री पर टिप्पणी कर गए थे. इसके बाद उनके पेट्रोल पंप को बुल्डोजर चलाकर तोड़ दिया गया है. कुछ दूसरी प्रॉपर्टी को लेकर नोटिस दिया गया है. (Bareilly MLA Cousins Trouble)