द लीडर हिंदी: यूपी के जिला बरेली में पीलीभीत बाईपास स्थित एक बियर बार शुक्रवार देर रात अखाड़े में तब्दील हो गया. बार में विवाद के बाद जमकर लात-घूसे चले. एक युवक के सिर पर दबंगों ने बियर की बोतल फोड़ दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल के भेजा. आरोप है कि बार मालिक ने युवक पर फैसले का दबाव बनाते हुए थाने में तहरीर नहीं देनी दी. बार में मारपीट का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. घटना जिस बार में हुई है. वहां पहले भी कई दफा नशे में हंगामा और बवाल हो चुका है. जानकारी के मुताबिक, सुभाष नगर में पुरवा बबन खां निवासी 30 वर्षीय राशिद हुसैन शुक्रवार देर रात पीलीभीत बाईपास स्थित महाराजा बार में बियर पीने गए थे. इस दौरान बार में कुछ दबंगों से उनका विवाद हो गया.
दबंग गाली गलौज करने लगे तो रशीद ने इसका विरोध किया. इस पर दबंगों ने राशिद को पहले लात-घुसो से जमकर पीटा, फिर उनके सिर पर बियर की बोतल फोड़ दी. इससे राशिद घायल हो गए. राशिद का आरोप है कि दबंगों ने जेब में रखा मोबाइल और दो हजार रुपये कैश भी लूट लिया. इसके अलावा गले में पहनी दो सोने की चेन भी छीन ली. पूरी घटना बार में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा. आरोप है कि बार मालिक की ओर से राशिद पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है. उन्हें रात में तहरीर नहीं देने दी गई. उधर, पीलीभीत बाईपास रोड पर शराबियों का आतंक है. वहां अधिकतर ठेलों पर और होटल में चोरी छिपे शराब पिलाने का काम किया जाता है. वहीं, महाराजा बियर बार में पहले भी शराब पीने को लेकर बवाल हो चुका है. शराबी रोड पर हुड़दंग करते हैं. मगर पुलिस कार्रवाई करने से बचती है. इससे बड़ी घटना होने की आशंका है.