द लीडर. प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख महासचिव वीरपाल सिंह यादव ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में समाजवादी पार्टी की करारी हार पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है.
उन्होंने द लीडर हिंदी से बात करते हुए कहा कि अगर यादव वोट क्रास हुए तो यह सपा के लिए बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है. ऐसा किसी सूरत में नहीं होना चाहिए था. बेस वोट का इधर-उधर होना खतरनाक संकेत है. मैं तो यही कहूंगा कि मेढ़ ही खेत को खा रही है.
सपा के संस्थापक सदस्य और नेताजी मुलायम सिंह यादव के खास रहे वीरपाल सिंह यादव ने यह भी कह दिया कि क्रास वोटिंग करने वालों के नाम जिलाध्यक्ष से लेकर पार्टी के नेताओं को पता हैं, उन्हें पैसे की खातिर बिकने वालों के नाम सार्वजनिक करके राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी भेजना चाहिए.
ऐसे जिला पंचायत सदस्यों को सपा से बाहर का रास्ता दिखाया जाना चाहिए. उन्होंने और भी बहुत कुछ कहा है, सुनिए उनका पूरा इंटरव्यू.