सऊदी अरब के हवाई अड्डे पर हूती विद्रोहियों का हमला, यात्री विमान में आग लगने से अफरातफरी

0
609

सऊदी अरब के एक हवाई अड्डे पर हूती विद्रोहियों के हमले के दौरान एक नागरिक विमान में आग लग गई। विद्रोहियों से जूझ रहे सऊदी नेतृत्व वाले गठबंधन ने यह सूचना जारी की है।

हमले का शिकार हुआ हवाई अड्डा सऊदी अरब के दक्षिणी हिस्से में मौजूद हैं।

अल-एखबरिया टेलीविजन ने कहा, “अभा अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर हूती हथियारबंद विद्रोहियों का कायरतापूर्ण आतंकवादी हमला, अभा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर एक नागरिक विमान में आग लग गई, आग पर काबू पा लिया गया।”

हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ली है।


सोमालिया में आतंकी हमले में पूर्व सैन्य जनरल समेत नौ की मौत, 10 लोग कार बम और गोलियों से घायल


सरकारी मीडिया के अनुसार, आग पर काबू पा लिया गया है और कोई हताहत नहीं हुआ।

सऊदी के नेतृत्व वाले सैन्य गठबंधन ने 2015 में यमन में दखल दिया, जब हूतियों की कब्जेदारी को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल गई।

आमतौर पर माना जाता है कि सऊदी अरब और ईरान के बीच यह छद्म युद्ध है, जो कि असल में सैन्य गतिरोध है।

हूतियों का उत्तरी यमन में कब्जा है, जहां से वे अक्सर सऊदी शहरों की ओर मिसाइल और ड्रोन लांच करते रहते हैं। गठबंधन ने बीते दिनों हूतियों के सैन्य ठिकानों पर एयर स्ट्राइक करके हमलों का जवाब दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here