ऑनलाइन ट्रोल होने के बाद जम्मू-कश्मीर में रोज़ा इफ्तार से जुड़ा ट्वीट सेना ने हटाया

0
320

द लीडर | आर्मी ने जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आम लोगों के लिए ‘इफ्तार’ पार्टी आयोजित करने की घोषणा की थी. सेना ने इस संबंध में ट्वीट करके जानकारी दी तो सोशल मीडिया पर वह बुरी तरह ट्रोल हो गई. इसके बाद सेना को अपना वह ट्वीट हटाना पड़ गया.

‘डोडा के अर्नोरा में हुई इफ्तार पार्टी’

आर्मी के जम्मू रीजन के पीआरओ ने अपने ट्वीट में गए ट्वीट में कहा गया था, ‘धर्मनिरपेक्षता की परंपरा को जीवित रखते हुए भारतीय सेना ने डोडा जिले के अर्नोरा में इफ्तार का आयोजन किया.’

ट्वीट के साथ कई तस्वीरें साझा की गई थीं, जिनमें सेना के जवान और आम लोग एक साथ रोजा खोलते नजर आ रहे थे. पर जैसे ही सेना का यह ट्वीट सामने आया कुछ लोग इसको ट्रोल करने लगे. कुछ लोगों को सेना का यह काम पसंद नहीं आया. सेना के धर्मनिरपेक्ष चेहरे का विरोध करने वाले कुछ लोगों द्वारा ट्रोल किए जाने के कुछ घंटों बाद इस ट्वीट को हटा लिया गया.


यह भी पढ़े –आगरा में प्रशासन की अनुमति लेकर सड़क पर अदा की नमाज़, फिर क्यों हुआ नमाज़ियों पर मुक़दमा


डोडा के अर्नोरा में सेना ने दी थी इफ्तार पार्टी

दरअसल, हर साल की तरह इस बार भी भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर के डोडा में 21 अप्रैल को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया था. इसके बाद भारतीय सेना के जम्मू रीजन के पीआरओ ने  इफ्तार पार्टी की फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि ‘धर्मनिरपेक्षता की परंपरा को जीवित रखते हुए भारतीय सेना ने डोडा जिले के अर्नोरा में इफ्तार का आयोजन किया.’ ट्वीट के साथ कई तस्वीरें भी सेना की ओर से शेयर की गई थी, जिनमें भारतीय सेना के जवान और आम लोग एक साथ रोजा खोलते दिख रहे थे. इस ट्वीट को केंद्रीय गृह मंत्री, जम्मू-कश्मीर के उप राज्यपाल के साथ ही रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता को भी टैग किया गया था.

ये ट्वीट शेयर होने केबाद कई कट्टर मिजाज लोगों ने इस पर आपत्ति जतानी शुरू कर दी. देश में धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा देने के लिए सेना की ओर से आयोजित की गई इफ्तार पार्टी के इस ट्वीट को धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ बताते हुए कई लोगों ने जबरदस्त विरोध जताना शुरू कर दिया. एक यूजर ने तो ट्वीट कर यहां तक लिखा कि अब यह बीमारी सेना में भी लग गई है. दरअसल, लोगों ने सेना के सराहनीय प्रयास को एक समुदाय विशेष की तुष्टिकरण की निगाह से देखा और इसकी आलोचना शुरू कर दी. विवाद बढ़ता देख सेना ने इस पोस्ट को डिलीट करने में भी अपनी भलाई समझी और फिर सेना ने इस पोस्ट को डिलीट कर दिया.

(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)