सऊदी अरब की सरहदों पर तैनात होंगी ‘हथियारबंद औरतें’

0
469

सऊदी अरब में महिला सशक्तिकरण की मुहिम जिस तेजी से चल रही है, वह हैरान करने वाली है। हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी और उत्साह का आलम यह है कि लड़कियां तरक्की की हर छलांग लगाने को तैयार हैं और हुकूमत भी उनको पंख देने में पीछे नहीं है। (Armed Women Saudi Arabia)

सऊदी हुकूमत का नया ऐलान भी काफी रोमांचक है। अब लड़कियां उन जगहों पर हाथ आजमाएंगी, जिसके लिए अमूमन पुरुषवादी किसी भी समाज में लड़कियों को कमतर आंका जाता है। सऊदी अरब में ऐसा होने पर इसलिए खास है, क्योंकि कुछ ही साल पहले तक यहां औरतों को कार तक चलाने की मंजूरी नहीं थी। 

सऊदी अरब के गृह मंत्रालय ने गुरुवार को ऐलान किया कि महिलाओं के लिए बॉर्डर गार्ड में शामिल होने के लिए प्रवेश और पंजीकरण खोल दिया गया है। मंत्रालय के केंद्रीय प्रवेश विभाग के सामान्य विभाग ने कहा कि प्रवेश के लिए आवेदन शनिवार, 26 मार्च से सुबह 10 बजे से 31 मार्च सुबह 10 बजे तक अबशेर पोर्टल पर नौकरी अनुभाग के जरिए लिए जाएंगे।

दरअसल, फरवरी 2021 में सऊदी रक्षा मंत्रालय ने पुरुषों के अलावा महिलाओं को भी सशस्त्र बलोें में शामिल करने के फैसले पर औपचारिक मुहर लगाई। जिसमें यह भी साफ किया गया कि सऊदी अरब सेना, रॉयल सऊदी एयरफोर्स, रॉयल सऊदी नेवी, मिसाइल फोर्स और सशस्त्र बल चिकित्सा सेवाओं में महिलाओं के लिए आर्मी पर्सनल से सार्जेंट तक सैन्य रैंक उपलब्ध कराई जाएगी। (Armed Women Saudi Arabia)

इसी आधार पर सितंबर में सऊदी महिला फौजियों के पहले ग्रुप ने 14 सप्ताह की बेसिक ट्रेनिंग लेने के बाद सशस्त्र बल महिला कैडर प्रशिक्षण केंद्र से स्नातक किया। इस तरह के प्रशिक्षण को लेने के बाद तैनाती के लिए आवेदन कराने की प्रक्रिया शुरू की गई है।


यह भी पढ़ें: फिलीपीन कोस्ट गार्ड में महिला मुस्लिम कर्मियों को हिजाब पहनने की मंजूरी


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)