रमजान फैशन कलेक्शन के प्रचार में उतरीं अरबी गायिका बलकीस फाती

0
581

रमजान के दरम्यान इबादत तो हो ही रही हैं, लेकिन एक बड़ा बाजार भी है, जिसको कंपनियां हाथ से नहीं निकलने देना चाहतीं। इसी वजह से यूरोप से लेकर चीन तक की कंपनियां अरबी बाजार में अपने-अपने तरीके से फैशन, फुटबियर, इत्र, गारमेंट आदि के कलेक्शन लांच करके ग्राहकों को रिझाने में लगी हैं। इस कवायद में चीनी ऑनलाइन फैशन रिटेलर शीन ने मशहूर अरबी गायिका बलकीस फाती का सहारा लिया है। फाती के सबसे लोकप्रिय गीतों की लाइनों के साथ फैशन कलेक्शन का प्रचार किया जा रहा है, जिसमें फाती खुद भी दिलचस्पी ले रही हैं। (Balqees Fati Ramadan Collection)

यमनी-अमीराती माता-पिता की संतान फाती के जरिए होने वाले फैशन कलेक्शन प्रचार को रमजान से भी जोड़ा गया है। बताया जा रहा है कि इस कलेक्शन से होने वाली आय का एक हिस्सा जरूरतमंदों को जकात के तौर पर जाएगा। इसके लिए बाकायदा 9 अप्रैल को एक शीन लाइवस्ट्रीम होगा, जिसे अमीरात रेड क्रिसेंट और सनद चिल्ड्रन कैंसर सपोर्ट एसोसिएशन जैसे संगठनों से निर्देशित कराया जाएगा और उसका लाभ इन संगठनों के जरिए जरूरतमंद तक पहुंचेगा।

फैशन कलेक्शन के लांच को बढ़ावा देने के लिए फाती ने इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने अपने 13 मिलियन फॉलोअर्स के साथ इस सप्ताह कलेक्शन का वीडियो साझा किया। जिसके साथ प्रशंसकों को यह भी लिखा, “शीन का नया कलेक्शन मेरे गीतों के बोल से प्रेरित है, जो शीन वेबसाइट पर उपलब्ध है।”

गायिका फाती 2013 में महशूर होना शुरू हुईं। उनके पिता अहमद भी एक संगीतकार हैं, जिन्होंने उन्हें इस क्षेत्र के बारे में सिखाया। इसके बाद फाती आगे बढ़ती चली गईं और उनकी लोकप्रियता अरब में असरदार हो गई, कई मायनों में वह रोल मॉडल बन गईं। (Balqees Fati Ramadan Collection)

उन्होंने अपने करियर के दौरान मशहूर गायिका “जदीदा” के साथ कई चैरिटी में भी काम किया है और महिलाओं के अधिकारों की हिमायती रही हैं। परोपकारी कामों के हिस्से तौर पर फाती ने जिबूती में यमनी शरणार्थी शिविरों का दौरा किया और #DontCoverItUp अभियान शुरू किया, जिसका मकसद घरेलू दुर्व्यवहार के बारे में जागरूकता बढ़ाना रहा।

उन्हें 2016 में मध्य पूर्व में महिलाओं के अधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र चैंपियन नामित किया गया था।

उन्होंने प्रमुख फैशन हाउस के साथ भी काम किया है। गहने और लक्जरी घड़ी ब्रांड पियागेट के साथ साझेदारी करने वाली पहली मध्य पूर्वी हस्ती रही हैं। (Balqees Fati Ramadan Collection)

2020 में फाती ने अपना खुद का ब्यूटी ब्रांड Bex लांच किया, यह उनके निकनेम पर ही है, जो उनके दोस्तों और परिवार के लोगों ने दिया है।


यह भी पढ़ें: लुई वीटन ने रमजान के लिए लांच की रेडी-टू-वियर लाइन


(आप हमें फ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और यूट्यूब पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं)