बंगाल की जनता ममता बनर्जी से नाराज – गृह मंत्री अमित शाह

0
226

कोलकाता | पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के चलते केंद्रीय ग्रह मंत्री अमित शाह लगातार अपनी रैलियों में ममता बनर्जी पर निशाना साध रहे हैं। शुक्रवार को कोलकाता में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए अमित शाह ने दीदी पर आरोपों की बाड़ लगा दी। अमित शाह ने ममता बनर्जी पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बंगाल में महिला सुरक्षा का बुरा हाल है।

वहीं अमित ने दावा करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी तीन चरणों के चुनाव में 63-68 सीटें जीत रही हैं। यही नहीं अमित शाह ने यह भी कहा कि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला हुआ, हमारे प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष पर विगत दो-तीन दिनों में हमला हुआ। इन हमलों के खिलाफ टीएमसी के एक भी नेता की टिप्पणी नहीं आई, ये लोग मौन इशारा कर रहे हैं कि आप हिंसा करिए।

यह भी पढ़े – शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी लगा रहे दफ्तरों के चक्कर,कॉउंसलिंग में क्यों हो रही देरी ?

ममता दीदी को वोट बैंक खिसकने का डर सता रहा है 
अमित शाह ने आगे कहा कि जिस तरह से दीदी ने अल्पसंख्यक वोटरों से अपील की है कि एकजुट हो जाइए और टीएमसी के लिए वोट करिए, ये बताता है कि शायद उनके अल्पसंख्यक वोट भी धीरे-धीरे उनसे खिसक रहे हैं, कहीं और जा रहे हैं ये डर उनको सता रहा है।

केंद्र सरकार की योजनाओं को बंगाल में लागू नहीं होने दिया 
अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने विकास के काम में बाधा उत्पन्न की है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार की योजनाओं को धरातल पर लागू नहीं होने दिया है। अमित शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम किसान सम्मान निधि योजना को बंगाल में लागू नहीं करने दिया, जिसकी वजह से बंगाल के किसानों को इसका लाभ नहीं मिला है।

यह भी पढ़े – वैक्सीनेशन पर सियासत, राहुल ने पीएम को लिखी चिट्ठी, उठाए 7 सवाल

बंगाल की जनता ममता बनर्जी से नाराज 
अमित शाह ने आगे कहा कि बंगाल की जनता ममता बनर्जी से इसलिए नाराज हैं क्योंकि लाखों-करोड़ों शरणार्थी जो आएं, उन्हें नागरिकता देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी सीएए कानून को लेकर आए लेकिन ममता बनर्जी सीएए का ही विरोध कर रही हैं। अमित शाह ने कहा कि कोलकाता से ही सोनार बांग्ला अभियान की शुरुआत होगी। कोलकाता में इंफ्रास्ट्रक्चर विकास के लिए 22,000 करोड़ रुपये का फंड आवंटित किया जाएगा।

‘क्या चाहती हैं ममता बनर्जी?’

सुरक्षाबलों पर टिप्पणी को लेकर भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ममता पर हमला किया। अमित शाह ने कहा कि जिस तरह की टिप्पणी ममता बनर्जी ने सुरक्षाबलों के लिए की है, मुझे आश्चर्य है, कोई राज्य की मुख्यमंत्री या राजनीतिक दल की अध्यक्ष अगर कहती हैं कि सीआरपीएफ का आप घेराव कर लो, रोक लो। ममता बनर्जी ये क्या कहना चाहती हैं, लोगों को अराजकता की ओर ले जा रही हैं, शांतिपूर्ण चुनाव नहीं चाहती हैं।

यह भी पढ़े – #CoronaVirus: कोरोना का कोहराम, जगह-जगह बेकाबू भीड़, दुनिया में 7वें नंबर पर महाराष्ट्र

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here